28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांकुड़ा : विश्व टीबी दिवस पर निकली जागरूकता रैली

विश्व टीबी दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को जिले के स्वास्थ्य केंद्रों से जागरूकता रैली निकाली गयी. जिले के तालडांगरा ग्रामीण अस्पताल में जागरूकता रैली निकाली गयी. इसमें शामिल होकर स्वास्थ्यकर्मियों ने आम लोगों को तपेदिक को लेकर जागरूक करने की कोशिश की.

बांकुड़ा.

विश्व टीबी दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को जिले के स्वास्थ्य केंद्रों से जागरूकता रैली निकाली गयी. जिले के तालडांगरा ग्रामीण अस्पताल में जागरूकता रैली निकाली गयी. इसमें शामिल होकर स्वास्थ्यकर्मियों ने आम लोगों को तपेदिक को लेकर जागरूक करने की कोशिश की. बीएमओएच डॉ अरिजीत मंडल की देखरेख में निकली रैली में सीनियर पीएचएन प्रियंका माइती ने टीबी के संबंध में कई उपयोगी बातें बतायीं. मौके पर टीबी विभाग की एसटीएस श्रीपर्णा घटक, एसटीएलएस पापन मंडल और अन्य चिकित्साकर्मी मौजूद रहे. जिले के अन्य ब्लॉक अंचल में भी टीबी दिवस मनाया गया.

उधर, बांकुड़ा गांधी विचार परिषद एवं बांकुड़ा निजी आइटीआइ के तत्वावधान और नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से विश्व टीबी दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गयी. मौके पर सेमिनार व क्विज कंपीटिशन आयोजित हुए. सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में जिला टीबी अधिकारी डॉ तन्मय घोष उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel