आसनसोल/जमुड़िया.
नाबालिगों की शादी रोकने को लेकर पुलिस और प्रसाशन की कार्रवाई से जिले में खलबली मची हुई है. किसी कारण यदि नाबालिग लड़की की शादी हो गयी और वह 19 साल के पहले गर्भवती होती है तो फिर उसके पति की खैर नहीं है. नाबालिग बच्ची के गर्भवती होने की सूचना पर पुलिस जांच करके खुद मामला दर्ज करती है. 10 जून को जामुड़िया थाना क्षेत्र के हिजलगोड़ा इलाके के एक युवक के खिलाफ नाबालिग लड़की से शादी कर उसे गर्भवती बनाने के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज हुआ. इस चार दिनों के अंदर ही नंदी नामोपाड़ा के युवक के खिलाफ भी एक ही धारा में जामुड़िया थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई. उसने 16 साल की एक लड़की से शादी किया और 17 साल की उम्र में वह मां बनी. जिला अस्पताल में नाबालिग लड़की ने 16 मई 2025 को एक बच्ची को जन्म दिया. इसकी सूचना सिडब्ल्यूसी को मिली और उसने लड़की का पूरा व्यौरा संग्रह करके जमुड़िया थाना में मेल कर दिया. जिसके आधार पर जामुड़िया थाना के अवर निरीक्षक सुभाष बंद्योपाध्याय ने जांच की और जांच में मिले सबूतों के आधार पर शिकायत की. शिकायत पर जामुड़िया थाना में उक्त नाबालिग लड़की के पति के खिलाफ बीएनएस की धारा 64 और पॉक्सो एक्ट की धारा 4/6 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. आरोपी फरार है. आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट में इसतरह का सबसे अधिक मामला जमुड़िया थाना इलाके में ही हुआ है. पुलिस के अनुसार आदिवासी समुदाय में इसे लेकर अभी तक पूरी तरह से जागरूकता नहीं आयी है और जामुड़िया में आदिवासियों की अवादी काफी ज्यादा है. जिससे यहां इसप्रकार के मामले अधिक हो रहे हैं. क्या है पूरा मामला अवर निरीक्षक श्री बंधोपाध्याय ने अपनी शिकायत में बताया सिडब्ल्यूसी की ओर से जामुड़िया थाना में एक मैसेज आया था कि जामुड़िया थाना क्षेत्र के नंदी नामोपाड़ा इलाके से एक नाबालिग बच्ची गर्भवती होकर 16 मई 2025 को आसनसोल जिला अस्पताल में दाखिल और उसी दिन उसने एक बच्ची को जन्म दिया. 18 मई को उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. लड़की की उम्र 17 वर्ष है. इस शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और लड़की के जन्म प्रमाणपत्र के आधार पर उसकी उम्र 17 साल पाया. यानी उस लड़की की शादी 16 वर्ष की उम्र में हुई थी. इस आधार पर उसके पति के खिलाफ उक्त धाराओं में मामला दर्ज किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है