बांकुड़ा. दामोदर नदी पर बने दुर्गापुर बैराज पुल का जीर्णोद्धार कार्य तय समय पर पूरा कर रविवार से आम वाहनों के लिए खोल दिया गया. बांकुड़ा जिला सिंचाई एवं लोक निर्माण विभाग को 15 जून तक मरम्मत कार्य पूरा करने का लक्ष्य दिया गया था, जिसे विभाग ने 14 जून को ही पूरा कर लिया. रविवार को यात्री बसों, कारों और दोपहिया वाहनों को पुल पर आवाजाही की अनुमति दी गयी. हालांकि निरीक्षण के मद्देनज़र इस दिन भारी और बड़े वाहनों पर रोक रही.
बंद के दौरान वैकल्पिक व्यवस्था से आम जनता को भारी परेशानी
जब पुल का जीर्णोद्धार कार्य शुरू हुआ था, तब दोनों जिलों के प्रशासन को यह सोचकर चिंता हुई कि पश्चिम बर्दवान और बांकुड़ा के औद्योगिक क्षेत्रों की परिवहन व्यवस्था कैसे चलेगी. इस स्थिति से निपटने के लिए बैराज के नीचे डायवर्सन सड़क बनाई गई और भारी वाहनों को रात में बांकुड़ा-रानीगंज राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 60 के जरिये मेजिया ब्रिज से होकर भेजा गया.
इससे मेजिया और रानीगंज क्षेत्रों में भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हुई. आम यात्रियों और दैनिक आवाजाही करने वालों को रोजाना परेशानी उठानी पड़ी. ऐसे में पुल मरम्मत कार्य के पूरा होने की सूचना से हर स्तर पर लोगों ने राहत की सांस ली है.सोमवार से भारी वाहन भी गुजर सकेंगे
रविवार को सिंचाई विभाग के अधिकारी देबाशीष सेनगुप्ता और बारजोरा विधायक आलोक मुखर्जी ने पुल का संयुक्त निरीक्षण किया. देबाशीष सेनगुप्ता ने बताया कि कार्य समय पर समाप्त हो गया है और सोमवार दोपहर से ट्रक, डंपर और अन्य भारी मालवाहक वाहन भी इस पुल से गुजर सकेंगे. विधायक आलोक मुखर्जी ने कहा कि यह पुल लगभग 72 वर्ष पुराना है और 24 घंटे इस पर आवागमन बना रहता है. इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री से बारजोरा में एक वैकल्पिक पुल और फ्लाईओवर की मांग की है ताकि भविष्य में यातायात बाधित न हो.
केवल जरूरी हिस्से की हुई मरम्मत
दुर्गापुर बैराज पुल की सड़क काफी समय से जर्जर अवस्था में थी. इस सड़क पर कुल 34 लॉकगेट हैं, जिनमें से 1 से 29 नंबर तक के हिस्से की मरम्मत की गई. 30 से 34 नंबर लॉकगेट के ऊपर की सड़क की स्थिति ठीक होने के कारण वहां मरम्मत नहीं की गई. एक मई से यह मरम्मत कार्य शुरू हुआ था. काम के दौरान मालवाहक ट्रकों को रानीगंज, बर्दवान जैसे अन्य मार्गों से भेजा गया और कार, दोपहिया वाहनों को बैराज के नीचे बनाए गये वैकल्पिक मार्गों से ले जाया गया. दक्षिण बंगाल से उत्तर बंगाल को जोड़ने वाले इस महत्वपूर्ण पुल के दोबारा खुल जाने से औद्योगिक क्षेत्रों, यात्रियों और आम नागरिकों को बड़ी राहत मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है