अंडाल.
इसीएल के काजोड़ा क्षेत्र की खासकाजोड़ा 10 नंबर पिट में बीते दो दिनों से खदान के अंदर से धुआं उठ रहा है, जिससे श्रमिकों में हड़कंप मच गया है, मंगलवार सुबह धुआं आग की लपटों में बदल गया. उसके बाद प्रबंधन ने काम बंद कर दिया और आनन-फानन में रेस्क्यू टीम बुलायी, जिसने पैकिंग में लाये गये बालू के सहारे सुलगते हिस्से को बुझा दिया. खासकाजोड़ा कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस के सचिव रंजीत कुमार भुईंया ने बताया कि 10 नंबर के 8 नंबर लेबल में 2 दिन पहले हल्का धुआं दिखाई दिया जहां आग दिखाई दी. सेक्शन लगभग 70 साल पुराना एक स्टॉपिंग था पुराना स्टॉपिंग कमजोर हो जाता है कमजोर होने के कारण लीक हो गया श्रमिकों ने मिट्टी कौर सीमेंट से बंद कर दिय था, उसके बाद भी धुआं कंट्रोल में नहीं आया बाद मैनेजमेंट ने रेस्क्यू टीम बुलाया रेस्क्यू टीम घटना स्थल का जायजा लेकर बालू का पेकिंग का काम शुरु किया, आग नियंत्रण में है शाम 5 बजे तक आग पर काबू पा लिया. इस संबंध में कोलियरी एजेंट का कहना है कि कोलियरी में इस प्रकार के छोटी छोट घटनाएं होते रहती है इससे डरने की बात नहीं है श्रमिकों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाता है रेस्क्यू टीम काम कर रहा है उन्होंने कहा कि जहां घटना हुई है उससे 50 मीटर दूर पर काम चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है