28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बालू लदे डंपरों की आवाजाही से रास्ते बदहाल, सड़क पर उतरे ग्रामीण

शनिवार को सुबह जामुड़िया थाना क्षेत्र के चुरुलिया लोंदा गांव में स्थानीय लोगों ने अजय नदी से बालू ले जाने वाले भारी ट्रकों व डंपरों के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. आरोप है कि इन ट्रकों के निरंतर आवाजाही से गाँव की सड़कें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं, और हाल ही में हुई बारिश ने स्थिति को और भी गंभीर बना दिया है.

जामुड़िया.

शनिवार को सुबह जामुड़िया थाना क्षेत्र के चुरुलिया लोंदा गांव में स्थानीय लोगों ने अजय नदी से बालू ले जाने वाले भारी ट्रकों व डंपरों के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. आरोप है कि इन ट्रकों के निरंतर आवाजाही से गाँव की सड़कें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं, और हाल ही में हुई बारिश ने स्थिति को और भी गंभीर बना दिया है. स्कूली बच्चे कीचड़ में गिरे, पुलिस ने लौटाया, ग्रामीणों में आक्रोश: आज सुबह, जब गाँव के बच्चे अपने ट्यूशन कक्षाओं के लिए जा रहे थे, तो वे सड़क पर फैले गहरे कीचड़ और फिसलन के कारण संतुलन खो बैठे. उनमें से एक बच्चा गिर गया, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया.जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो उन्होंने बच्चों को घर वापस जाने के लिए कहा, जिससे ग्रामीणों का गुस्सा और भड़क गया ग्रामीणों का कहना है कि अजय नदी से बालू ढोने वाले भारी वाहनों के कारण सड़कें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं.

बारिश के कारण सड़कें कई स्थानों पर धंस गई हैं, जिससे गाँव के निवासियों और स्कूली बच्चों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बालू से लदे ट्रकों को रोककर सड़क जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक सड़कों की तत्काल मरम्मत नहीं की जाती और बालू लदे ट्रकों का संचालन बंद नहीं किया जाता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.ग्रामीणों ने सड़कों की तत्काल मरम्मत करने,बालू लदे ट्रकों का संचालन रोकने तथा प्रभावित ग्रामीणों को मुआवजा दिया जाने की मांग किया.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर जल्द ही विचार किया जाएगा और समस्या का समाधान निकाला जाएगा.हालांकि, ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो वे अपना आंदोलन तेज करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel