अत्याधुनिक रोबोटिक सर्जरी अब दुर्गापुर में भी उपलब्ध दुर्गापुर. पूर्वी भारत में रोबोटिक सर्जरी चिकित्सा कोलकाता के बाहर अब दुर्गापुर के द मिशन अस्पताल में शुरू की गयी है. इस रोबोटिक कैंसर सर्जरी में ( द विंकी एक्स आइ रोबोटिक सिस्टम) का इस्तेमाल किया गया है. जो दुनिया का सबसे उन्नत सर्जिकल रोबोट सिस्टम है. यह अभूतपूर्व चिकित्सा मिशन अस्पताल ने कोलकाता के बाहर पूर्वी भारत में पहली बार सफलतापूर्वक की है. जिसमें विश्व स्तर पर सर्जिकल तकनीक के रूप में जाने वाले दा विंकी शी रोबोटिक सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है. यह सर्जरी 80 वर्षीय वयोवृद्ध परिमल दत्त नामक मरीज़ का किया गया. जो एनीमिया और गंभीर रूप से कम हीमोग्लोबिन की शिकायत लेकर भर्ती हुआ था. जांच से पता चला कि उसे दाएं कोलन और हेपेटिक फ्लेक्सचर का कैंसर है. जिसका इलाज डॉ.अर्णब चक्रवर्ती और डॉ बिजित साहा के नेतृत्व में सर्जिकल ऑन्कोलॉजी टीम ने किया. सर्जरी में अत्याधुनिक दा विंकी शी सिस्टम का उपयोग कर रोबोटिक सर्जरी सफलतापूर्वक की गयी. सर्जरी के चार दिन बाद वृद्ध मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. अस्पताल के चेयरमैन डॉ सत्यजीत बसु ने बताया कि यह सर्जरी हैदराबाद, चेन्नई या बेंगलुरू के मुख्य अस्पतालों में लगनेवाले शुल्क के केवल 60% और कोलकाता के शुल्क से भी कम में पूरी की गयी है. यह ऐतिहासिक सर्जिकल उपलब्धि मिशन अस्पताल की उन्नत, रोगी-केंद्रित देखभाल में अग्रणी होने की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है. यह पूर्वी भारत में चिकित्सा नवाचार के मामले में अस्पताल की स्थिति को रेखांकित करता है, जो भविष्य के दृष्टिकोण के साथ विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए इसके समर्पण की पुष्टि करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है