22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांकुड़ा स्टेशन पर आरपीएफ ने खोया मोबाइल लौटाया

आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा की टीम ने एक महिला यात्री का खोया हुआ मोबाइल बरामद कर उसे लौटा दिया. यह कार्रवाई मंगलवार की शाम की गयी. आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा के अनुसार, एएसआइ ओएन मिश्रा, कांस्टेबल बबन बाउरी और महिला कांस्टेबल के तेजा प्लेटफॉर्म संख्या-03 की जांच कर रहे थे.

बांकुड़ा.

आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा की टीम ने एक महिला यात्री का खोया हुआ मोबाइल बरामद कर उसे लौटा दिया. यह कार्रवाई मंगलवार की शाम की गयी. आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा के अनुसार, एएसआइ ओएन मिश्रा, कांस्टेबल बबन बाउरी और महिला कांस्टेबल के तेजा प्लेटफॉर्म संख्या-03 की जांच कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय के सामने बैठने की बेंच पर एक कीपैड मोबाइल देखा. उन्होंने तुरंत यात्रियों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी मोबाइल पर दावा नहीं किया. इसके बाद मोबाइल को “ऑपरेशन अमानत ” के तहत बरामद कर आरपीएफ पोस्ट में जमा कर दिया गया. साथ ही पीए सिस्टम के जरिये स्टेशन प्रबंधक बांकुड़ा को सूचना देकर मोबाइल की घोषणा भी करायी गयी.

कुछ समय बाद मोबाइल की मालिक महिला यात्री बांकुड़ा आरपीएफ पोस्ट पहुंची और मोबाइल पर दावा किया. पूछताछ में उसने बताया कि वह ट्रेन संख्या 68110 पैसेंजर एक्सप्रेस से बांकुड़ा से बैतल जाने वाली थी. प्रतीक्षालय के सामने एक बेंच पर बैठने के बाद जब वह ट्रेन में चढ़ी तो भूलवश मोबाइल वहीं छोड़ गयी. सभी आवश्यक कागजी कार्रवाई और औपचारिकताएं पूरी करने के बाद मोबाइल फोन महिला यात्री को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel