25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नियम तोड़ने पर बर्नपुर स्टेशन से चार लोग गिरफ्तार

बर्नपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट बर्नपुर के विशेष छापेमारी अभियान के दौरान चार लोगों को रेलवे नियमों को तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. उनके नाम आकाश शर्मा, दिवाकर मिश्रा, सतवंत सिंह वर बिप्लब नंदी बताये गये हैं.

बर्नपुर.

बर्नपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट बर्नपुर के विशेष छापेमारी अभियान के दौरान चार लोगों को रेलवे नियमों को तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. उनके नाम आकाश शर्मा, दिवाकर मिश्रा, सतवंत सिंह वर बिप्लब नंदी बताये गये हैं. जानकारी के अनुसार, आरपीएफ अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम ने बर्नपुर स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों में छापेमारी की. इस दौरान चारों व्यक्तियों को रेलवे नियमों का उल्लंघन करते हुये पकड़ा गया. जांच में उनके विरुद्ध दोष प्रमाणित होने पर उन्हें रेलवे अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया. चारों आरोपियों पर अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. आकाश शर्मा के विरुद्ध सी 3 सी 273 / 2025 यू/एस-156 रेलवे अधिनियम, दिवाकर मिश्रा के विरुद्ध सी 3 सी 274/2025 यू / एस-162 रेलवे अधिनियम, सतवंत सिंह के विरुद्ध सी 3 सी 275/2025 यू/एस-156 रेलवे अधिनियम, बिप्लब नंदी के विरुद्ध सी 3 सी 276/2025 यू/एस-145(बी) रेलवे अधिनियम तहत मामला दर्ज किया गया. आरपीएफ पोस्ट बर्नपुर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा और यात्रियों की सुविधा को सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर ऐसे छापेमारी अभियान चलाये जाते हैं. उन्होंने कहा कि रेलवे अधिनियम के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

ताकि ट्रेनों में सुरक्षित और व्यवस्थित यात्रा सुनिश्चित हो सके. यात्रियों से भी अपील की गई है कि वे नियमों का पालन करें और किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत रेलवे सुरक्षा बल को दें. इसके अलावा गुरुवार को धर्मपुर लेवल क्रोसिंग के पास भी जागरूकता अभियान चलाया गया. राहगीरों को वुमेंस एंड चाइल्ड ट्रैफिकिंग, अवैध यात्रायात आदि के बारे में बताया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel