बांकुड़ा. आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा ने सराहनीय तत्परता दिखाते हुए एक यात्री का खोया हुआ मोबाइल फोन बरामद कर उसे सुरक्षित रूप से लौटा दिया. यह घटना मंगलवार शाम बांकुड़ा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 02 पर हुई. आरपीएफ के अनुसार, एलएसआई अल्पना कुमारी, एसआई एके पांडे और एएसआई मनीष कुमार स्टेशन पर नियमित जांच कर रहे थे. इस दौरान प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय में एक बेंच पर एक लावारिस मोबाइल फोन पड़ा मिला. मौजूद यात्रियों से पूछताछ की गई, लेकिन कोई भी मोबाइल का दावेदार नहीं निकला. तत्पश्चात, ऑपरेशन ‘अमानत’ के तहत उक्त मोबाइल को आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा में सुरक्षित रख लिया गया. कुछ देर बाद सुनील गोराई नामक एक व्यक्ति आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा पहुंचे और बताया कि वह अपने रिश्तेदार को ट्रेन में चढ़ाने के लिए स्टेशन आये थे और अपना मोबाइल प्रतीक्षालय में भूल गए थे. उन्होंने फोन की सही जानकारी दी.सभी कानूनी औपचारिकताओं की पूर्ति के बाद मोबाइल फोन उन्हें सौंप दिया गया. मोबाइल पाकर यात्री ने आरपीएफ की तत्परता और ईमानदारी के लिए आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है