बांकुड़ा. आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा ने एक महिला को बचाया जो घर से पारिवारिक विवाद के चलते बिना सूचना के निकल आयी थी. मंगलवार सुबह इंद्रबिल रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ कांस्टेबल केके मिश्रा को गैंगमैन से सूचना मिली कि एक महिला इंद्रबिल-आद्रा सेक्शन के बीच असहज स्थिति में घूम रही है. पीसी आरपीएफ बांकुड़ा के आदेश पर कांस्टेबल मिश्रा तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने महिला से विनम्रतापूर्वक बातचीत की, जिसमें उसने अपना नाम और पता बताया और यह भी बताया कि वह परिवार को बिना बताये घर से निकल गयी थी. इसके बाद “ऑपरेशन डिग्निटी ” के तहत महिला को वहीं बचाया गया और प्राथमिक औपचारिकताएं पूरी कर उसे इंद्रबिल स्टेशन के स्टेशन मास्टर कार्यालय लाया गया. कई प्रयासों के बाद महिला के परिजन से संपर्क किया गया और उन्हें उचित दस्तावेजों के साथ स्टेशन पर आने को कहा गया. बाद में उसका बेटा स्टेशन पहुंचा. सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद महिला को सुरक्षित रूप से उसके बेटे को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है