बांकुड़ा.
आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के सफलता पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा के अनुसार निर्धारित कार्यक्रम के तहत आरपीएफ के अधिकारी एवं कर्मचारी, जीआरपीएस, बांकुड़ा, अन्य रेलवे विभाग एवं स्थानीय लोगों के साथ आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा की देखरेख में ऑपरेशन सिंदूर के बैनर तले एवं राष्ट्रीय ध्वज के साथ तिरंगा यात्रा रैली निकाली गयी. जो बैरक परेड ग्राउंड से सुबह प्रारंभ हुई तथा लेवल क्रॉसिंग गेट रोड, स्टेशन रोड, सर्कुलेटिंग एरिया, न्यू एफओबी, पीएफ एरिया एवं रेलवे कॉलोनी रोड होते हुए आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा पर समाप्त हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है