22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेशनल यूथ फाउंडेशन का विधिक जागरूकता शिविर

आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 59 के नियामतपुर सूर्य मंदिर के प्रांगण में शनिवार को नेशनल यूथ फाउंडेशन और वॉइस ऑफ इंडिया के तत्वाधान में एक दिवसीय क़ानून जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.

आसनसोल.

आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 59 के नियामतपुर सूर्य मंदिर के प्रांगण में शनिवार को नेशनल यूथ फाउंडेशन और वॉइस ऑफ इंडिया के तत्वाधान में एक दिवसीय क़ानून जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस जागरूकता शिविर में डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस ऑथोरिटी के सचिव आम्रपाली चक्रवर्ती, समाजसेवी पवन गुटगुटिया, नियामतपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव गुरविंद्र सिंह, पूर्व पार्षद मीर हासिम, तृणमूल कुल्टी ब्लॉक के अध्यक्ष कंचन राय, डॉक्टर आशिफ अशरफ, नियामतपुर पुलिस फाड़ी के एसआई मिलन भुई, समाजसेविका उषारानी चक्रवर्ती, भाजपा नेता सह समाजसेवी टिंकू वर्मा, समाजसेवी सुजीत सिंह, आसनसोल दुर्बार संस्था की अध्यक्ष मर्जीना शेख व कन्हाई आदि उपस्थित थे.

इसके अलावा कार्यक्रम में क्रिस्टोफर स्कूल, एनडी राष्ट्रीय विद्यालय, जलधि कुमारी देवी बालिका विद्यालय, ग्रीन प्वाइंट स्कूल के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के टॉपर छात्र और छात्राओं के साथ लॉ कॉलेज के विद्यार्थी कार्यक्रम में शामिल थे. आमंत्रित सभी विदया्र्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ मेंमेंटो व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा कार्यक्रम में इलाके की आम जनता को भी आमंत्रित किया गया था. जिनको क़ानून से जुड़ी कई तरह की महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई. आम जनता को क़ानून द्वारा मिलने वाली सहायता व उनके अधिकार के बारे में भी अवगत करवाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel