पांडवेश्वर.
इसीएल के झांझरा क्षेत्र स्थित सिंदुर पार्क में रात की ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड राजकुमार भुइयां (58) पर सोमवार देर रात हमला कर दिया गया. गार्ड का आरोप है कि रात करीब 12.20 बजे लगनपुर गांव के संजय मंडल और पुराना झांझरा कॉलोनी के दीपू सिंह टूटी दीवार से पार्क में घुस आये. जब गार्ड ने इतनी रात को आने का कारण पूछा, तो दोनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसे बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा और जान से मारने की धमकी दी. राजकुमार भुइयां ने इस घटना की लिखित शिकायत एरिया कार्मिक प्रबंधक पुष्पा पति साहनी को सौंपी है. उन्होंने बताया कि घटना के वक्त वे अन्य साथियों के साथ ड्यूटी पर थे, लेकिन संजय मंडल और दीपू सिंह ने अचानक हमला कर दिया. शिकायत की प्रति महाप्रबंधक और श्रमिक संगठन केकेएससी के महासचिव को भी भेजी गयी है. इसीएल प्रबंधन ने की निंदा, पुलिस में शिकायत दर्ज झांझरा क्षेत्र के महाप्रबंधक आरसी महापात्र ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि गार्ड ने लिखित शिकायत दी है और एरिया कार्मिक प्रबंधक ने लावदोहा-फरीदपुर थाने में मामला दर्ज कराया है. महाप्रबंधक ने कहा कि इस तरह की घटना निंदनीय है. गार्ड अपना ड्यूटी कर रहा था, अगर कोई व्यक्ति रात में पार्क में गलत तरीके से घुसेगा तो गार्ड उसे रोकेगा ही, इसका मतलब यह नहीं कि गार्ड पर हमला कर दिया जाये. उन्होंने बताया कि पुलिस को शिकायत दे दी गयी है और पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है