””सेफ ड्राइव सेव लाइफ”” अभियान के तहत ट्रैफिक जवानों ने फावड़ा-कुदाल थाम खुद की सफाई दुर्गापुर. रविवार को दुर्गापुर शहर के हिम शिला मॉर्डन स्कूल के समीप ””””सेफ ड्राइव सेव लाइफ”””” अभियान के तहत दुर्गापुर ट्रैफिक गार्ड की ओर से सड़क किनारे जमा बालू और मिट्टी की परत को हटाने का अभियान चलाया गया. इस दौरान ट्रैफिक विभाग के जवान खुद हाथ में फावड़ा, कुदाल और झाड़ू लेकर सड़क की सफाई करते नजर आये. सड़क से गुजरने वाले वाहन चालकों और आम लोगों ने इस सराहनीय पहल की जमकर प्रशंसा की. जगह-जगह फैले बालू के कारण हो रही थीं दुर्घटनाएं ः ट्रैफिक इंस्पेक्टर संजीव तिवारी ने बताया कि जिस सड़क पर अभियान चलाया गया वह एक प्रमुख मार्ग है और उसके पास एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल भी स्थित है. पिछले कई महीनों से सड़क के दोनों किनारों पर बालू के ढेर जमा हो गये थे, जिससे सड़क फिसलन भरी हो गयी थी और लगातार दुर्घटनाएं हो रही थीं. कई जगहों पर कीचड़ भरी जमीन और उस पर जमी मिट्टी की परत के कारण वाहन फिसल रहे थे. सड़क सुरक्षा के लिए चलाया गया सामाजिक अभियान: अभियान के दौरान ट्रैफिक अधिकारी संदीप सोम, अली रजाक, तापस गुई समेत कई जवान उपस्थित थे. इन अफसरों ने मौके पर वाहन चालकों को रोक कर ट्रैफिक नियमों के पालन के महत्व की जानकारी भी दी. ट्रैफिक विभाग ने कहा कि यह एक सामाजिक पहल है, जिसका उद्देश्य केवल सफाई नहीं बल्कि लोगों को जागरूक करना और सड़क हादसों को रोकना भी है. लोगों की भी जिम्मेदारी जरूरी ट्रैफिक गार्ड ने कहा कि भविष्य में इस तरह के और भी कार्यक्रम चलाये जायेंगे. सड़क सुरक्षा एक साझा जिम्मेदारी है और इसमें आम लोगों को भी सक्रिय भागीदारी निभानी होगी. तभी सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है