जांच में जुटी पुलिस
बीरभूम. जिले के शांति निकेतन पाठ भवन की दसवीं कक्षा की एक छात्रा के लापता होने की घटना का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. छात्रा के परिजनों ने शांति निकेतन स्थित विश्व भारती विश्वविद्यालय से छात्रा के लापता होने की घटना को लेकर शोरगुल शुरू कर दिया है. हालांकि पाठ भवन की अध्यक्ष बधीरुपा सिंह ने छात्रा के पिता के साथ शांति निकेतन थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. शिकायत के बाद पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गयी है. पाठ भवन से छात्रा के लापता होने को लेकर विश्व भारती की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं.गुमशुदगी की शिकायत, सीसीटीवी से सुराग की तलाश
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं. तालध्वज मोड़ के पास छात्रा का फुटेज देखा गया है. इसी सुराग के आधार पर पुलिस खोजबीन में जुटी है.विश्व भारती विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी अतिग घोष ने मीडिया को बताया कि पुलिस को लिखित शिकायत दी गई है और विश्वविद्यालय प्रशासन भी इस घटना को लेकर दुखी और चिंतित है. उन्होंने कहा कि जांच शुरू हो चुकी है.
कम अंक मिलने से तनाव में थी छात्रा?
पुलिस को प्राथमिक जांच में यह भी जानकारी मिली है कि छात्रा परीक्षा में कम अंक मिलने के कारण संभवतः दुखी थी. नाबालिग छात्रा के परिजन काफी परेशान हैं. जिला पुलिस अधीक्षक अमनदीप ने मीडिया से कहा कि शिकायत मिलने के बाद से ही पुलिस सक्रिय हो गयी है और जल्द ही छात्रा को उद्धार कर लिया जायेगा.
अनुशासन को लेकर उठे सवाल
गौरतलब है कि हाल ही में पाठ भवन के ही पांच छात्रों को मद्यपान करने के आरोप में दो माह के लिए निलंबित कर दिया गया था. अब छात्रा के लापता होने की घटना ने विश्व भारती की अनुशासन व्यवस्था को लेकर एक बार फिर बहस खड़ी कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है