बीरभूम.
गुरुवार शाम को जिले के सिउड़ी में भाजपा की नारी सम्मान यात्रा और हिंदू ओबीसी अधिकार यात्रा में विपक्ष के नेता और नंदीग्राम के विधायक शुभेंदु अधिकारी भी शामिल हुए, उसके बाद सिउड़ी बेनी माधव स्कूल मैदान में भाजपाा की सभा आयोजित हुई, जिसके मंच से शुभेंदु ने राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को कई मुद्दों को लेकर जम कर कोसा और बंगाल में हिंदुओं की एकजुटता पर जोर दिया. नारी सम्मान यात्रा में भाजपा के जिलाध्यक्ष ध्रुव साहा, विधायक अनूप साहा समेत प्रदेश व जिला स्तर के नेतागण मौजूद थे. नारी सम्मान व हिंदू ओबीसी अधिकार यात्रा के जरिये भाजपाइयों ने समूचे सिउड़ी शहर की परिक्रमा की. सिउड़ी बेनी माधव स्कूल मैदान में सभा के मंच से शुभेंदु अधिकारी ने राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर जम कर निशाना साधा. उस पार बांग्लादेश में कविगुरु रवींद्रनाथ ठाकुर के घर और कोलकाता के महेशतला में तुलसी मंदिर पर कथित इस्लामी चरमपंथियों के हमले की तीखी निंदा की. शुभेंदु ने आगे कहा कि देश के मुस्लिम नेता ही अब कहने लगे हैं कि वे लोग 50 प्रतिशत हो गये हैं. ऐसे में हम हिंदुओं को सोचने की जरूरत है. भाजपा नेता ने आगे कहा कि भारत की आजादी के समय यहां मुस्लिमों की आबादी कितनी थी और आज कहां पहुंच गयी है. बकौल शुभेंदु, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी कहा करते थे कि एक देश एक राष्ट्र, एक कानून एक धर्म हो. वर्ष 2026 के बंगाल विधानसभा चुनाव में यदि हिंदू एकजुट नहीं होंगे, तो आनेवाला समय बेहद असुरक्षित हो जायेगा. इसके लिए हम सब हिंदुओं को एकजुट होकर भाजपा को बंगाल की सत्ता में लाना होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है