25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खुली खदान में मिट्टी कटाई की इसीएल से शिकायत

कालीपहाड़ी कोलियरी ओपन माइंस और आसपास के क्षेत्रों से अवैध रूप से मिट्टी काट कर ठेकेदारों को बेचने की शिकायत का मामला सामने आया है.

आसनसोल.

कालीपहाड़ी कोलियरी ओपन माइंस और आसपास के क्षेत्रों से अवैध रूप से मिट्टी काट कर ठेकेदारों को बेचने की शिकायत का मामला सामने आया है. कालीपहाडी के एक व्यक्ति ने इसीएल यानी ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के सीएमडी को पत्र लिख कर हस्तक्षेप की मांग की है. शिकायतकर्ता ने बताया कि श्रीपुर / सातग्राम क्षेत्र में स्थानीय ईसीएल सुरक्षा और प्रबंधन की मदद से कुछ लोग अवैध रूप से मिट्टी निकाल रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय लोग इस गैरकानूनी गतिविधि से वाकिफ हैं. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. मिट्टी खोदने से इलाके में गड्ढे बन गये हैं. जिससे बारिश के दौरान बच्चों या अन्य लोगों के लिए खतरा पैदा हो सकता है. शिकायत में कहा गया कि यह अवैध गतिविधि ईसीएल की संपत्ति को नुकसान पहुंचा रही है. कुछ लोग निजी लाभ के लिए कंपनी के संसाधनों का दुरुपयोग कर रहे हैं. शिकायतकर्ता ने इस गतिविधि को तुरंत रोकने और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. ईसीएल प्रबंधन से इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिली है. स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel