26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेहरू स्टेडियम की स्थिति पर भड़के खेल संगठन

शनिवार को तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने मैदान में धान रोपकर विरोध जताया था.

प्रधानमंत्री की सभा के बाद मैदान को नुकसान, छह से सात महीने तक उपयोग न होने की आशंका

दुर्गापुर. बीते शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा दुर्गापुर स्थित नेहरू स्टेडियम में आयोजित की गई थी. सभा के बाद मैदान की स्थिति को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. शनिवार को तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने मैदान में धान रोपकर विरोध जताया था. इसके बाद अब शहर के विभिन्न क्रीड़ा संगठनों ने भी विरोध दर्ज कराया है.

खेल संगठनों की बैठक में चिंता जतायी गयी

शनिवार रात सिटी सेंटर स्थित एक निजी होटल में क्रीड़ा संगठनों की एक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें मैदान की खराब स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की गयी. इस बैठक में दुर्गापुर सब डिविजनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव तापस सरकार, पश्चिम बर्दवान कबड्डी एसोसिएशन के सचिव आशीष सेन, पश्चिम बर्दवान टेबल टेनिस एसोसिएशन के महासचिव धीरेश बनर्जी, बर्दवान जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव विश्वजीत विश्वास, खो-खो संगठन के महासचिव संजय सिंह और हरे कृष्णा मजूमदार सहित कई खेल प्रेमी उपस्थित थे. ‘स्टेडियम की हालत देख मर्माहत हैं’ तापस सरकार ने कहा कि नेहरू स्टेडियम की वर्तमान स्थिति देखकर वे मर्माहत हैं. उन्होंने कहा कि वे इसी मैदान में खेलते हुए बड़े हुए हैं और अब शहर के बच्चों को वहीं अभ्यास कराते हैं. उन्होंने मांग की कि मैदान को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाये.

विश्वजीत विश्वास ने बताया कि उन्होंने दुर्गापुर स्टील प्लांट में 40 वर्षों तक सेवा दी है और ट्रेड यूनियन से भी जुड़े रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सभा के कारण स्टेडियम का मैदान पूरी तरह बर्बाद हो गया है. इससे शहर के खेल प्रेमियों में गहरी नाराजगी है. उन्होंने कहा कि खेल संगठनों की ओर से डीएसपी प्रबंधन को पत्र लिखकर मैदान को खेलने योग्य बनाने की मांग की जायेगी. ‘मैदान तैयार करने में लगेंगे 6-7 महीने’ ः संगठनों का कहना है कि मैदान को वर्तमान स्थिति से खेल योग्य बनाने में कम से कम छह से सात महीने लग सकते हैं. इस दौरान नियमित अभ्यास करने वाले बच्चों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने सवाल उठाया कि इतने बच्चों का अभ्यास अब कहां होगा? बैठक में बताया गया कि यह मैदान ऐतिहासिक महत्व रखता है. यहां कपिल देव, सुनील गावस्कर और कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी आ चुके हैं. इसी मैदान से कई बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है.

जल्द मरम्मत नहीं हुई तो होगा आंदोलन

खेल संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि समय पर मैदान की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे शहरवासियों के साथ मिलकर एक बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel