दुर्गापुर.
आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (एडीडीए) की ओर से एमएएमसी के विभिन्न इलाकों में राज्य सरकार की पहल पर कई विकास कार्य की शुरुआत की. मौके पर राज्य के पंचायत, ग्रामीण विकास एवं सहकारिता विभाग के कार्यवाहक मंत्री प्रदीप मजूमदार, एडीडीए के चेयरमैन कवि दत्त, पूर्व पार्षद दीपांकर लाहा सहित कई अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान अतिथियों के हाथों एक रसोईघर व शौचालय का उद्घाटन किया गया. इसके बाद एमएएमसी के शांतिमयी काली मंदिर में निर्मित छत और शौचालय का उद्घाटन किया गया. विधाननगर स्थित आईआरबी परिसर में चार हाई मास्ट लाइट का उद्घाटन किया गया. विधाननगर में क्रांतिकारी रासबिहारी बसु सरणी सड़क के जीर्णोद्धार का उद्घाटन किया गया. इस दौरान एडीडीए द्वारा किये जा रहे प्रयासों की इलाके के लोगो ने भरपूर सराहना की.स्थानीय निवासी गोपाल चंद्रा ने कहा कि लंबे समय से सामुदायिक शौचालय और शेड की मांग थी. उस मांग के अनुपालन में कई लाख रुपये की लागत से शेड और शौचालय का निर्माण किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

