कोकओवन थाने की बड़ी सफलता हावड़ा से बरामद माल और आरोपी अनुज कुमार अरेस्ट
दुर्गापुर. बीते दिनों दुर्गापुर के नारायणपुर इलाके से लाखों के बिजली उपकरण चोरी मामले में कोकओवन थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. चोरी की गयी करीब 12 लाख रुपये की विद्युत सामग्री हावड़ा के मालीपांचघड़ा से बरामद की गयी और अनुज कुमार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. सोमवार को आरोपी को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया जहां सुनवाई के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.कंपनी की शिकायत पर कार्रवाई शुरू
राज्य की बिजली उत्पादन संस्था डब्ल्यूबीएसइडीसीएल का बिजली कनेक्शन कार्य दुर्गापुर में एमएस पावर कॉरपोरेशन को दिया गया था. कंपनी के स्टोर से कई महीनों से लगातार चोरी की घटनाएं हो रही थीं. कंपनी अधिकारी एमडी तौफीक अली ने 21 जुलाई को कोकओवन थाने में शिकायत दर्ज करायी थी, जिसमें 12 जुलाई को नारायणपुर स्टोर से 11 केवी यूजी केबल ड्रम चोरी होने की जानकारी दी गयी थी. पुलिस ने केस संख्या 98/25 दिनांक 21.07.25 यू/एस 303 (2) बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की.पुलिस की तफ्तीश और गिरफ्तारी
थाना प्रभारी मैनुल हक के नेतृत्व में जांच टीम बनायी गयी और सब इंस्पेक्टर रिंटू महतो को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया. सबसे पहले नितेश कुमार यादव नामक एक ड्राइवर को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया. पूछताछ में नितेश ने बताया कि चोरी का माल हावड़ा के लिलुआ मालीपांचघड़ा में बेचा गया था. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर रितेश प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया. रितेश से पूछताछ में अनुज कुमार का नाम सामने आया.शनिवार को पुलिस ने रितेश की निशानदेही पर दोबारा छापेमारी कर अनुज कुमार को गिरफ्तार कर उसके पास से पूरा माल बरामद कर लिया, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 12 लाख रुपये है.
आगे की कार्रवाईसोमवार को अनुज को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया. पुलिस ने बताया कि चोरी कांड का खुलासा हो चुका है और गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है. इस सफलता से कंपनी के अधिकारी और स्थानीय लोग संतुष्ट नजर आये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है