पंचायत प्रधान के इशारे पर ही पेड़ों की अवैध कटाई का आरोप बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के रायना एक ब्लॉक के नारू ग्राम पंचायत के शिप्ते ग्राम स्थित वन विभाग क्षेत्र में अवैध रूप से पेड़ों की कटाई को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. स्थानीय ग्रामीणों ने पंचायत प्रधान के निर्देश पर पेड़ों की कटाई होने का आरोप लगाते हुए बीडीओ से शिकायत की थी, जिसके बाद बीडीओ ने तत्काल कटाई रुकवा दी और मामले की जांच के आदेश दिये. वन विभाग को भी इस मामले में उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. शिकायत मिलने के बाद बर्दवान रेंज के वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की. अधिकारियों ने बताया कि अब तक 47 सोनाझुड़ी पेड़ों की कटाई कर उन्हें गायब कर दिया गया है. स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत प्रधान पिंटू मोल्ला के निर्देश पर वन विभाग क्षेत्र में अवैध रूप से पेड़ों की कटाई की गई थी, हालांकि प्रधान ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है. वहीं, वन विभाग का कहना है कि उन्होंने किसी भी तरह की कटाई की अनुमति नहीं दी थी. इस मामले में पेड़ों की कटाई करने वाले कमाल अंसारी से पूछताछ जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है