24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हूल दिवस : जुल्म के खिलाफ सतत संघर्ष का आदिवासी संकल्प

आदिवासी समाज के लिए बेहद महत्वपूर्ण दिन ''हूल दिवस'' और एक प्रमुख व्यक्तित्व की जयंती के अवसर पर रानीगंज के बांसड़ा इलाके के एसटीडी क्लब की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया.

रानीगंज.

आदिवासी समाज के लिए बेहद महत्वपूर्ण दिन ””हूल दिवस”” और एक प्रमुख व्यक्तित्व की जयंती के अवसर पर रानीगंज के बांसड़ा इलाके के एसटीडी क्लब की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया. क्लब के सचिव संजय हेम्ब्रम ने बताया कि यह दिन आदिवासी समाज के लिए बेहद खास है, क्योंकि इसी दिन आदिवासी समाज ने अपने जल, जंगल व जमीन की रक्षा के लिए स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी थी. उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने साम्राज्यवाद के खिलाफ आवाज़ बुलंद की थी, जिसकी प्रासंगिकता आज भी बनी हुई है.

आयोजकों ने इस बात पर जोर दिया कि आज भी आदिवासियों को उनके मौलिक अधिकारों से वंचित किया जा रहा है, चाहे वह बीरभूम हो, पुरुलिया हो या देश का कोई अन्य क्षेत्र. आधुनिकता और विकास के नाम पर आदिवासियों को उनकी जमीन से बेदखल किया जा रहा है, जिसके लिए केंद्र और राज्य दोनों सरकारों की नीतियां जिम्मेदार हैं. इस अन्याय के खिलाफ आदिवासियों को लगातार संघर्ष करते रहने की आवश्यकता है और आज के दिन इसी संकल्प को दोहराया गया.

इस अवसर पर आदिवासी समुदाय के लोगों के साथ-साथ सभी स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में हिस्सा लिया सर्वप्रथम, राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. इसके बाद एक रंगारंग जुलूस निकाला गया, जिसमें युवाओं ने आदिवासियों के पारंपरिक धमसा-मादल के साथ कंधे पर धनुष-बाण लिए हुए भाग लिया.

मंच पर माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में चमके 25 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. साथ ही पूर्व में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागियों को भी मंच पर पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों ने अपने संबोधन में शहीद के योगदान पर प्रकाश डाला.

इसी दिन, रानीगंज के रानीसायर इलाके में एक संस्था ने भी इस विशेष दिन के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया. उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-19 पर रानीसायर चौराहे के पास स्थित सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और जुलूस के साथ अन्य कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel