बांकुड़ा.
भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय की पहल पर “मेरा युवा भारत ” बांकुड़ा इकाई तथा उपासना वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त सहयोग से बांकुड़ा बंग विद्यालय में कारगिल विजय दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ प्रभात फेरी निकाली गयी और शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इसके साथ ही छात्रों द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण और देश सेवा के प्रति जागरूकता बढ़े. मौके पर कारगिल विजय दिवस से जुड़ी जानकारी देने के लिए एक सेमिनार भी आयोजित किया गया, जिसमें अतिथियों ने छात्रों को प्रेरित किया.छात्रों के लिए क्विज प्रतियोगिता
कार्यक्रम के दौरान छात्रों में देशभक्ति और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी करायी गयी. इस अवसर पर बांकुड़ा बंग विद्यालय के प्रभारी शिक्षक शुभम अश, सेवानिवृत्त सीआइएसएफ अधिकारी एमएम मंडल, उपासना वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष जयंत गांगुली, सचिव अंजली सिन्हा और रमां रक्षित सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के बलिदान की स्मृति से जोड़ना और उनमें देशभक्ति की भावना जागृत करना था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है