महकमा अदालत से आरोपी भेजा गया हवालात दुर्गापुर. शहर के कोकओवन थाना क्षेत्र के भगतपल्ली इलाके में दिल दहला देनेवाली वारदात हुई, शराब के नशे में धुत एक युवक ने कथित तौर पर पेशे से टैंकर चालक को रॉड चला कर जान से मार दिया. घटना के बाद आरोपी पिंटू बाउरी ने कोकओवन थाने में जाकर आत्म-समर्पण कर दिया. मृतक की पहचान वार्ड 30 के निवासी जीशु कुमार उर्फ राजेश के रूप में की गयी है, जो पेशे से टैंकर चालक था और ट्रांसपोर्टर से छुट्टी लेकर अपने घर आया हुआ था. आरोपी के रॉड से किये गये वार से बुरी तरह जख्मी जीशु ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना के बाद थाने में सरेंडर करनेवाले आरोपी युवक पिंटू बाउरी को गिरफ्तार कर लिया गया. फिर बुधवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश करने पर उसे पुलिस रिमांड में लॉकअप भेज दिया गया. स्थानीय सूत्रों की मानें, तो पेशे से टैंकर चालक काफी दिनों काम करने के बाद छुट्टी लेकर अपने घर लौटा था. आरोप है कि पिंटू बाउरी करंगपाड़ा गांव के चारमाथा चौराहे के पास एक पेड़ के नीचे बैठा था और शराब के नशे में धुत होकर सामने खड़े जीशु को गाली दे रहा था. इसका विरोध करने पर जीशु से उसकी बकझक होने लगी. तभी आरोपी ने कथित तौर पर जीशु के सिर पर लोहे की छड़ से हमला कर दिया. इससे जीशु लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया. उसे तुरंत आसपास के लोग नजदीकी महकमा अस्पताल ले गये, जहां इलाज के दौरान बाद में उसकी मौत हो गयी. कोकओवन थाने की पुलिस ने महकमा अदालत से आरोपी को सात दिनों की पुलिस कस्टडी में लेने की अर्जी दी थी, जिसे मंजूर करते हुए आरोपी को हवालात भेज दिया गया. स्थानीय लोगों ने हत्यारे को कड़ी सजा देने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है