22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क हादसे में शिक्षक की हुई मौत, लोगों ने चक्का जाम कर जताया रोष

लोगों का कहना है पिछले 7 दिनों से इस स्थान पर रास्ता के बीच धसान होने से रास्ता पूरी तरह से टूट चुका है पर राष्ट्रीय राजमार्ग संस्था इसकी मरम्मत अब तक नहीं करने के कारण यह दुर्घटना हुई है

पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग पर लोगों ने किया प्रदर्शन पुरुलिया. पुरुलिया जमशेदपुर 18 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई दिनों से गड्ढा होने के कारण सड़क दुर्घटना में एक शिक्षक की मौत हो गयी. इस घटना के बाद ही स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग तथा जल्द से जल्द रास्ता मरम्मत करने के मांग को लेकर घंटे भर सड़क जाम कर दिया सोमवार सुबह इस घटना के कारण कुछ घंटे के लिए यातायात ठप हो गई घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात पुरुलिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लागदा गांव के रहनेवाले शिक्षक सुरजित बनर्जी(36) अपने घर लौट के समय रांची रोड के पानी टंकी के समक्ष राष्ट्रीय राजमार्ग पर गड्ढा होने के कारण उससे स्कूटी टकराने के कारण सुरजीत गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस तथा स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत पुरुलिया सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी, इस घटना के बाद ही सोमवार सुबह से स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द रास्ता मरम्मत करने की मांग को लेकर तथा मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया घटना के बाद पुरुलिया नगर पालिका के अध्यक्ष नवेंदु मोहाली के अलावा स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण संस्था के ठेकेदार संस्था के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचने के बाद जल्द से जल्द रास्ता मरम्मत करने की आश्वासन देने पर अवरोध समाप्त हो गया. स्थानीय लोगों का कहना है पिछले 7 दिनों से इस स्थान पर रास्ता के बीच धसान होने से रास्ता पूरी तरह से टूट चुका है पर राष्ट्रीय राजमार्ग संस्था इसकी मरम्मत अब तक नहीं करने के कारण यह दुर्घटना हुई है इसलिए हम लोग चाहते हैं जल्द से जल्द पूरे रास्ता का मरम्मत किया जाए. नवेंदु मोहाली ने कहा कि घटना की जानकारी राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण संस्था को दी गई है किस कारण से रास्ते में धसान हुई है इसकी जांच किया जाए एवं जल्द से जल्द रास्ता निर्माण करने के लिए अनुरोध किया गया है. निर्माण संस्था से जुड़े कर्मचारी मनोज कुमार का कहना है किस कारण से राष्ट्रीय राजमार्ग में इस तरह की धसान हुई है इसकी पूरी जांच की जा रही है फिलहाल आज से ही रास्ते की मरम्मत कार्य आरंभ कर दिया गया है एवं घटना की पूरी जानकारी मुख्य दफ्तर को दी गयी है. सोमवार शव का पोस्टमार्टम पुरुलिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel