27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला अस्पताल में पार्किंग का मसला दूर करने को संयुक्त टीम का दौरा

आसनसोल जिला अस्पताल में अवैध पार्किंग की समस्या के स्थायी समाधान के लिए मंगलवार को पुलिस प्रशासन, आसनसोल नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से अस्पताल का दौरा किया. पिछले शनिवार को बैठक में अवैध पार्किंग की समस्या को लेकर बातचीत की गयी थी. इस दौरे में संयुक्त टीम ने नये पार्किंग क्षेत्र की पहचान, अवैध पार्किंग हटाने और सुरक्षा मुद्दे के लिए आसनसोल जिला अस्पताल की बैठक और दौरा किया.

आसनसोल.

आसनसोल जिला अस्पताल में अवैध पार्किंग की समस्या के स्थायी समाधान के लिए मंगलवार को पुलिस प्रशासन, आसनसोल नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से अस्पताल का दौरा किया. पिछले शनिवार को बैठक में अवैध पार्किंग की समस्या को लेकर बातचीत की गयी थी. इस दौरे में संयुक्त टीम ने नये पार्किंग क्षेत्र की पहचान, अवैध पार्किंग हटाने और सुरक्षा मुद्दे के लिए आसनसोल जिला अस्पताल की बैठक और दौरा किया.

संयुक्त दौरा दल में सीएमओएच शेख मोहम्मद यूनूस, डीसीपी ट्रैफिक पीबीजी सतीश, आसनसोल सदर महकमा अधिकारी विश्वजीत भट्टाचार्य, आसनसोल जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ निखिल चंद दास, एमएमआईसी गुरदास चटर्जी, आसनसोल साउथ थाना प्रभारी कौशिक कुंडू आदि मौजूद थे.

जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ दास ने बताया कि जिला अस्पताल में वाहनों के पार्किंग की समस्या को रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन मंत्री मलय घटक के समक्ष समस्या को उठाया गया था. उनके निर्देशानुसार आज संयुक्त दौरा किया गया. अस्पताल में चार पहिया तथा दो पहिया वाहनों की पार्किंग को व्यवस्थित करने को लेकर बैठक भी की गयी.

कुछ स्थानों को नये पार्किंग जॉन में तब्दील करने के लिये चिन्हित किया गया है. अस्पातल परिसर में वाहनों के प्रवेश तथा निकासी के लिये अलग अलग मार्ग रहेगें. मेन गेट से प्रवेश करने की व्यवस्था रहेगी और शवगृह (मोर्ग) के पास वाले रास्ते का उपयोग वाहनों के लिये निकासी के लिये बनाने का प्रस्ताव दिया गया है. ऑउट डोर के समय तकरीबन ढाई बजे तक अस्पताल परिसर में काफी भीड भाड रहता है. जिस कारण रोगियों के वाहनों के साथ ऑटो, टोटो तथा बाइक का जमावडा लग जाता है. एम्बूलेंस पार्किंग प्लेस पर टोटो के पार्किंग को लेकर समस्या है. जिससे आपातकालीन वार्ड में भी मरीजों को एम्बूलेंस के जरिये लाने और निकालने में परेशानी होती है. पार्किंग की समस्या को स्थायी तौर पर दूर करने के लिये कई नये स्थानों को पार्किंग बनाने के लिये चिन्हित किया गया है. कुछ स्थानों पर गलत तरीके से पार्किंग का बोर्ड लगा दिया गया है. उनको हटाकर नये स्थानों पर साइन बोर्ड लगाया जायेगा. साथ ही ट्रैफिक गार्ड की तैनाती की जायेगी. इसके साथ ही अस्पताल परिसर से लगे चारदिवारी कहीं कही पर टूट गया है. साथ कुछ अवैध तरीके से दुकाने लग गयी है.

इस पर भी रोक लगाने का निर्णय लिया गया है. डीसी ट्रैफिक पीबीजी सतीश ने बताया कि जिला अस्पताल में अवैध पार्किंग की समस्या केा लेकर संयुक्त दौरा किया गया. दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों की पार्किंग की उचित व्यवस्था किया जायेगा. टोटो तथा ओटो को अस्पताल परिसर में पार्किंग की अनुमति नहीं रहेगी. एमएमआईसी गुरदास चटर्जी ने कहा कि अस्पताल में सेफ्टी और सिक्यूरिटी को लेकर संयुक्त दौरा किया गया. पार्किंग की समस्या केा दूर करने के लिए नये स्थानों को चिह्नित करने के लिए परिदर्शन किया गया. महिशीला कॉलोनी की ओर से नया रास्ता बन जाने से मेन गेट पर जाम की समस्या में कुछ कमी आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel