बर्दवान/पानागढ़.
गुरुवार को सुबह पूर्व बर्दवान जिले के खंडघोष थाना क्षेत्र के उज्ज्वलपुकुर इलाके में तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल से ट्यूशन पढ़ने जा रही 11वीं कक्षा की एक छात्रा को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना वहां के सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गयी है. हादसे की सूचना पाते ही पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची और मौत की पुष्टि व पंचनामे के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के वास्ते बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया. पुलिस ने मृत छात्रा का नाम फरीदा खातून(17) और ठिकाना ओवाडी ग्राम बताया है. मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को सुबह छात्रा साइकिल से ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली थी. रास्ते में बर्दवान-बांकुड़ा मार्ग से गुजरते समय उसकी साइकिल पीछे से तेज गति में आये ट्रक की चपेट में आ गयी. ट्रक के पिछले पहिये की नीचे आ जाने से छात्रा की दर्दनाक मौत हो गयी. फरीदा खंडघोष उच्च विद्यालय की छात्रा थी. हादसे की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया है. घटना की जांच में पुलिस लग गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है