22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विवाद के बाद ग्राहक ने बुजुर्ग दुकानदार की पीट-पीट कर हत्या की, गांव में तनाव

पूर्व बर्दवान जिले के देवान दिघी थाना इलाके के बाघर एक ग्राम पंचायत के माहीनगर गांव में बुधवार देर शाम एक ग्राहक और दुकानदार के बीच कहासुनी के बाद बुजुर्ग दुकानदार की हत्या कर दी गई.

बर्दवान/पानागढ़.

पूर्व बर्दवान जिले के देवान दिघी थाना इलाके के बाघर एक ग्राम पंचायत के माहीनगर गांव में बुधवार देर शाम एक ग्राहक और दुकानदार के बीच कहासुनी के बाद बुजुर्ग दुकानदार की हत्या कर दी गई. पुलिस के अनुसार मृतक का नाम सूर्य नारायण मंडल (71) है. पुलिस ने बताया कि आटा खरीदने को लेकर ग्राहक सुशांत माझी (51) और सूर्य नारायण मंडल के बीच बहस हुई, जो देखते ही देखते झड़प में बदल गयी. इसी दौरान सुशांत ने एक भारी लाठी से दुकानदार के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह मूर्छित होकर गिर पड़े.

स्थानीय लोगों ने सूर्य नारायण मंडल को रक्तरंजित हालत में रात में ही बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार ने थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया.

गांव में तनाव, पुलिस जांच में जुटी

घटना के बाद से गांव में तनाव और उत्तेजना की स्थिति है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देर रात फरार आरोपी सुशांत माझी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिये बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel