26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रायना में फर्जी इडी अधिकारी के ठिकाने पर असल इडी अफसरों की छापेमारी

खुद को केंद्र के प्रवर्तन निदेशालय (इडी) का अधिकारी बता कर पूर्व बर्दवान के एक बालू व्यवसायी से करीब 1.5 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप एक शख्स पर लगा है.

कोलकाता/बर्दवान/पानागढ़.

खुद को केंद्र के प्रवर्तन निदेशालय (इडी) का अधिकारी बता कर पूर्व बर्दवान के एक बालू व्यवसायी से करीब 1.5 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप एक शख्स पर लगा है. इस मामले की जांच के तहत बुधवार को इस फर्जी इडी अधिकारी के ठिकाने पर अचानक असली इडी अफसरों की टीम पहुंच गयी और छापेमारी की. इस दिन सुबह करीब 6:00 बजे रायना थाना क्षेत्र के सेहरा बाजार के खेमता ग्राम स्थित शेख जिन्ना अली नामक शख्स के ठिकाने पर इडी के अफसरों की टीम पहुंची, जिस पर ठगी का आरोप लगा है. केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों के साथ सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स(सीएपीएफ) के जवान भी थे.

छापेमारी अभियान के दौरान सीएपीएफ के जवान आरोपी शेख जिल्ला अली के आवास के बाहर तैनात रहे और उस दौरान घर से बाहर व अंदर किसी को आने-जाने नहीं दिया गया. बताया जा हा है कि इडी ने कुछ दस्तावेज व अन्य सामान वहां से जब्त किये हैं. अलबत्ता, पड़ताल के बाबत इडी की ओर से आधिकारिक रूप से फिलहाल कुछ नहीं बताया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि शेख जिन्ना अली खुद को सरकारी संस्था ‘नेशनल एंटी ट्रैफिकिंग कमेटी’ का चेयरमैन भी बताया करता था.

यह भी आरोप है कि उसने कई बार खुद को केंद्रीय जांच एजेंसी का अधिकारी बता कर बालू कारोबारी को धमकाया और उसे सीजीओ कॉम्प्लेक्स में पेश होने के लिए मजबूर करने की कोशिश की. सूत्रों की मानें, तो आरोपी के बंगाल में अलग-अलग जगहों पर पांच मकान हैं. पड़ताल के क्रम में उसकी संपत्तियों की जानकारी भी जुटायी जा रही है. अंतिम खबर लिखे जाने तक मकान में इडी की टीम का तलाशी अभियान जारी था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel