23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो माह में घर के लॉकर से 21 लाख रुपये निकाल बालक खा गया पिज्जा !

घटना की जांच में पुलिस को पता चला है कि बालक अपने घर के लॉकर से धीरे-धीरे रुपये निकालता रहा और प्रतिदिन अपने दोस्तों के साथ पिज्जा खरीद कर खाता था.

बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के कालना थाना क्षेत्र के कालना का एक नाबालिग लड़का (करीब 11 वर्षीय) अपने ही घर के लॉकर से दो माह के अंदर कुल 21 लाख रुपये निकाल कर उसका पिज्जा खा गया. इस कारगुजारी में उसके कुछ दोस्तों के भी साथ रहने की बात कही जा रही है. परिजनों की शिकायत पर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. जिस पिज्जा शॉप से बालक बार-बार खरीदारी करता था, उसके मैनेजर को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. घटना की जांच में पुलिस को पता चला है कि बालक अपने घर के लॉकर से धीरे-धीरे रुपये निकालता रहा और प्रतिदिन अपने दोस्तों के साथ पिज्जा खरीद कर खाता था. पर 21 लाख रुपये दो माह में सिर्फ पिज्जा खाने में खर्च कैसे हो गये, इसकी गहन छानबीन में पुलिस लग गयी है. बताया जा रहा है कि बालक की मासूमियत व नासमझी का इलाके के ही कुछ युवकों ने फायदा उठा कर उससे लाखों रुपये ऐंठे हैं. बालक ने कुछ युवकों ने नाम भी पुलिस को बताये हैं, जिनकी तलाश सरगर्मी से की जा रही है. इधर बालक के परिजनों ने बताया कि घर की अलमारी के लॉकर में रखे 21 लाख रुपये गायब हो गये हैं. हमलोगों को दो माह बाद तब पता चला, जब लॉकर खोल कर देखने गये. देखा लॉकर से समस्त रुपये गायब थे. बेटे से पूछताछ में पहले तो वह मानने को तैयार नहीं था, लेकिन जब भय दिखाया गया और पुलिस को शिकायत की गयी तो मामले का खुलासा हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel