24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

12 दिनों में दुर्गापुर से गायब हो गये चार बच्चे व एक महिला, तलाश जारी

शहर में इन दिनों गुमशुदगी की बढ़ती घटनाओं ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. दो दिन पहले दुर्गापुर थाना क्षेत्र के एनआइटी सात नंबर गेट से लगी बस्ती से केंद्रीय विद्यालय की नौवीं कक्षा की छात्रा अचानक गायब होने के बाद अब उक्त थाना क्षेत्र के बेनाचिटी बाजार में आम बेचने गये एक ही परिवार के चार बच्चे 12 दिन पहले रहस्यमय ढंग से लापता हो गये हैं.

दुर्गापुर.

शहर में इन दिनों गुमशुदगी की बढ़ती घटनाओं ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. दो दिन पहले दुर्गापुर थाना क्षेत्र के एनआइटी सात नंबर गेट से लगी बस्ती से केंद्रीय विद्यालय की नौवीं कक्षा की छात्रा अचानक गायब होने के बाद अब उक्त थाना क्षेत्र के बेनाचिटी बाजार में आम बेचने गये एक ही परिवार के चार बच्चे 12 दिन पहले रहस्यमय ढंग से लापता हो गये हैं. दूसरी ओर, कोकओवन थाना क्षेत्र के सागरभांगा की निवासी शीला मांझी (51) नामक महिला भी बीते 11 जून से लापता है. इन घटनाओं की खबर सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद शहरवासियों में भय है. आखिर बच्चे कहां गायब हो गये, गायब करने के पीछे कोई गिरोह तो सक्रिय नहीं है. इन सारी बातों को लेकर लोगों के मन में कई तरह के प्रश्न उपज रहे हैं अभी तक पुलिस लापता हुए लोगों का पता लगाने में सफल नहीं हो सकी है. पुलिस का कहना है कि गायब हुए बच्चों एवं महिला का खोज के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. उसके लिए सीसीटीवी का फुटेज की जांच की जा रही है. उम्मीद है गायब हुए लोगों को जल्द खोज लिया जाएगा. लापता हुए बच्चों में मंगला पासी के दो बेटे किशन और मिलन, जिनकी उम्र 12 और 8 साल है. मंगला पासी के बड़े भाई दिवंगत ढालू पासी के दो बेटे आकाश (छह वर्ष) और गिरी (आठ वर्ष) बतायी गयी है.

परिजनों ने कहा कि चारों बच्चे इसी महीने की 5 तारीख को अचानक लापता हो गए है.उस दिन सुबह वे स्टील टाउनशिप इलाके से आम के पेड़ से पके आम तोड़कर आम लेकर बेनाचिटी बाजार में बेचने गए थे. बाजार में 4 बच्चों ने एक साथ बैठकर आम बेचे. इसके बाद वे अचानक गायब हो गए. समय पर घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने बाजार समेत विभिन्न इलाकों में उनकी तलाश की. लेकिन कही भी बच्चों का पता नहीं चल पाया. उसके बाद परिजन परेशान होकर थाने में गुमशुदगी की शिकायत की.

जल्द खोज लिये जायेंगे लापता लोग : एसीपी

लापता बच्चों के बड़े भाई केश पासी ने बताया कि परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. वह बेनाचिटी बाजार के एक रेस्तरां में काम करता है. उसके चाचा के दो अन्य बेटे दिहाड़ी मजदूरी करते हैं. बड़ी मुश्किल से परिवार का गुजारा हो पाता है. गरीबी के कारण चारों भाइयों को स्कूल भी नहीं भेज पाते. वे दिनभर भटकते रहते हैं. चारों बच्चे आम बेचने के लिए घर से करीब चार किलोमीटर दूर बेनाचिटी बाजार पैदल जाते थे. उस दिन वे बाजार में आम बेचने गये थे. उसके बाद अचानक गायब हो गये. घटना के 12 दिन बीत चुके हैं. पूरा परिवार काफी परेशान है. दूसरी ओर, 11 जून को सागरभांगा स्थित गोल पार्क से शीला मांझी (51) नामक महिला अचानक गुम हो गयी. परिजनों ने बताया कि शीला घर से समान खरादने के लिए गोल पार्क गयी थी. लेकिन तब से नहीं लौटी है. थाने में गुमशदगी की रिपोर्ट लिखायी गयी है. इस बारे में एसीपी (दुर्गापुर) सुबीर रॉय ने बताया कि गुमशदगी की शिकायत मिली है. इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. आश्वस्त किया कि जल्द ही गायब हुए लोगों को खोज निकाला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel