21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दामोदर नदी में डूबे तीन किशोरों के शव बरामद

बुदबुद थाना क्षेत्र के रनडीहा डैम के पास दामोदर नदी में स्नान करने के दौरान डूबे तीन किशोरों के शव आखिरकार बरामद कर लिये गये. बुधवार को हुई इस दुखद घटना के बाद से डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम लगातार नदी में खोज अभियान चला रही थी. गुरुवार शाम तक तीनों किशोरों के शव बरामद कर लिये गये.

पानागढ़.

बुदबुद थाना क्षेत्र के रनडीहा डैम के पास दामोदर नदी में स्नान करने के दौरान डूबे तीन किशोरों के शव आखिरकार बरामद कर लिये गये. बुधवार को हुई इस दुखद घटना के बाद से डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम लगातार नदी में खोज अभियान चला रही थी. गुरुवार शाम तक तीनों किशोरों के शव बरामद कर लिये गये.

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेज दिया गया. बताया गया है कि बुधवार देर शाम को ही एक किशोर जीतू अधिकारी का शव नदी से निकाल लिया गया था, लेकिन अंधेरा होने की वजह से तलाशी अभियान रोकना पड़ा. गुरुवार सुबह से फिर से अभियान शुरू किया गया. उसी दौरान अभिजीत गाईन और शाम करीब साढ़े चार बजे सुरजीत विश्वास का भी शव बरामद कर लिया गया.

सात दोस्त नदी किनारे घूमने आये थे, तीन की मौत

पुलिस के अनुसार कांकसा थाना क्षेत्र के मिनी बाजार दो नंबर कैंप इलाके के सात लड़के बुधवार को दामोदर नदी के किनारे घूमने आये थे. इसी दौरान तीन किशोर नदी में स्नान करते समय डूब गये. किशोरों की पहचान जीतू अधिकारी, सुरजीत विश्वास और अभिजीत गाअन के रूप में की गया है. तीनों की उम्र 16 से 17 वर्ष के बीच थी. डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम ने युद्ध स्तर पर तलाशी अभियान चलाया. बांकुड़ा जिला पुलिस भी मौके पर मौजूद रही. कांकसा एसीपी सुमन कुमार जायसवाल ने बताया कि तीनों के शव बरामद कर लिये गये हैं. तलाशी में गोताखोरों को लगाया गया था. बुधवार देर शाम ही एक शव मिल गया था और गुरुवार को बाकी दो शव बरामद हुए.

कॉलोनी में पसरा मातम, लोगों ने दी घटना की जानकारी

इस घटना के बाद कांकसा दो नंबर कॉलोनी इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार दोपहर के समय यह घटना घटी. बाकी लड़कों को तो बचा लिया गया, लेकिन तीन किशोर डूब गये थे. पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel