28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर निगम के नवनिर्मित पार्क में पुनर्वास के लिए हॉकरों का प्रदर्शन

आसनसोल जीटी रोड स्थित संत मेरी गोरेटी गर्ल्स स्कूल के समक्ष नगर निगम की ओर से निर्मित पार्क मेें मंगलवार को आइएनटीटीयूसी हॉकर्स यूनियन के नेता राजू अहलूवालिया के नेतृत्व में यहां के फुटपाथ से हटाये गये दुकानदारों ने विरोध प्रदर्शन किया.

आसनसोल. आसनसोल जीटी रोड स्थित संत मेरी गोरेटी गर्ल्स स्कूल के समक्ष नगर निगम की ओर से निर्मित पार्क मेें मंगलवार को आइएनटीटीयूसी हॉकर्स यूनियन के नेता राजू अहलूवालिया के नेतृत्व में यहां के फुटपाथ से हटाये गये दुकानदारों ने विरोध प्रदर्शन किया. आरोप है कि आसनसोल नगर निगम की ओर से यहां पार्क बनाने के पूर्व फुटपाथ पर बसे 41 दुकानदारों को हटाया गया था. इन दुकानदार को नगर निगम प्रशासन की ओर से आश़्वासन दिया गया था कि उनको पुर्नवास योजना के तहत दूसरे स्थान पर दुकानें आंवटित की जायेगी. लेकिन पार्क के बने दो वर्ष बीत चुके है. आसनसोल नर्सरी के मालिक को पार्क में फिर नर्सरी बनाने की अनुमति दी गयी है. बाकी के 40 दुकानदारों को अब तक दुकाने नहीं मिली. जिसको लेकर यहां दुकानदार विरोध जताने के लिये पहुंचे थे. इस बारें में जानकारी देते हुये राजू अहलूवालिया ने कहा कि आसनसोल नगर निगम की ओर से इस फुटपाथ पर बसे 41 दुकानदारों को पुर्नवासन देने के आश्वासन के बाद हटाया गया था. लेकिन आज देखा जा रहा है कि आसनसोल नर्सरी को ही सिर्फ पार्क में दुकान लगाने की अनुमति मिली है. बाकी दुकानदारों को अब तक कही भी जगह नहीं मिला है. यहां पार्क बने दो वर्ष बीत चुके है. 41 में से सिर्फ एक ही दुकानदार (आसनसोल नर्सरी) को पूरे पार्क की जिम्मेवारी दे दी गयी. दुकानदारों की मांग है कि उनको कब दुकाने मिलेगी. बाकी के 40 दुकानदारों को पुनर्वासन अब तक क्यों नहीं मिल रहा. आसनसोल नगर निगम में किसकी मिली भगत से एक व्यक्ति को पूरे पार्क दे दिया गया. इस भ्रष्टाचार की जांच होेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी पत्र लिखा गया है. साथ ही इस विषय को राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक तथा आईएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष अभिजीत घटक के संज्ञान में लाया गया है. नगर निगम प्रशासन इस मुद्दे की गंभीरता से जांच करें और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करें. वही इस विषय पर उपमेयर वसीम उल हक ने कहा कि फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने के बाद आसनसोल नगर निगम की ओर से यहां के दुकानदारों को रवीन्द्र भवन के विपरीत दिशा में स्थित हॉकर्स मार्केट में स्थान दिया गया. जिन लोगों ने वहां दुकाने लेने के लिये स्वीकृति दिया था. उनको दुकाने आवंटित कर दी गयी. लेकिन कुछ लोगों ने वहां दुकाने नहीं ली. नगर निगम की अेार से नयी पुर्नवासन योजना की मंजूरी के बाद नवनिर्मित हाॅकर्स मार्केट में जगह मिलेगा. श्री हक ने कहा कि आसनसोल नर्सरी उस पार्क की देखरेख करता है. इसलिए उसे देखरेख करने की जिम्मेवारी दी गयी है. इसमें किसी प्रकार का भ्रष्टाचार नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel