21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रास्ते में बदल गया शिवडांगा ओसीपी से निकला कोयला, इसीएल से धोखाधड़ी

इसीएल के शिवडांगा ओपन कास्ट प्रोजेक्ट (ओसीपी) से कोयला लेकर सातग्राम साइडिंग जा रहा एक 16-चक्का हाइवा (गाड़ी नंबर डब्ल्यूबी -39 सी 2377) शुक्रवार को लगभग एक घंटे तक रास्ते में गायब रहा. इस दौरान गाड़ी का जीपीएस भी डीएक्टिवेट कर दिया गया था. जब यह वाहन विलंब से सातग्राम साइडिंग पहुंचा, तो ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने कोयले की गुणवत्ता पर संदेह जताते हुए ड्राइवर को कोयला उतारने से रोक दिया, जिससे एक बड़े कोयला घोटाले का पर्दाफाश होने की आशंका है.

जामुड़िया.

इसीएल के शिवडांगा ओपन कास्ट प्रोजेक्ट (ओसीपी) से कोयला लेकर सातग्राम साइडिंग जा रहा एक 16-चक्का हाइवा (गाड़ी नंबर डब्ल्यूबी -39 सी 2377) शुक्रवार को लगभग एक घंटे तक रास्ते में गायब रहा. इस दौरान गाड़ी का जीपीएस भी डीएक्टिवेट कर दिया गया था. जब यह वाहन विलंब से सातग्राम साइडिंग पहुंचा, तो ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने कोयले की गुणवत्ता पर संदेह जताते हुए ड्राइवर को कोयला उतारने से रोक दिया, जिससे एक बड़े कोयला घोटाले का पर्दाफाश होने की आशंका है. जेके नगर के एजेंट मनोज कुमार ने इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह हाईवा शुक्रवार सुबह करीब 9 बजकर 5 मिनट पर निंघा के शिवडांगा ओपन कास्ट प्रोजेक्ट से निकला था.इसे लगभग 10 बजकर 47 मिनट पर सातग्राम साइडिंग गेट के अंदर दाखिल होना था, लेकिन यह अपने निर्धारित मार्ग से भटक गया और एक घंटे की देरी से पहुंचा.

जब गाड़ी सातग्राम साइडिंग के अंदर दाखिल हुई और कोयला खाली करने की प्रक्रिया शुरू हुई, तो सुरक्षा गार्ड भोलानाथ माझी को कोयले की गुणवत्ता पर संदेह हुआ. उन्हें लगा कि यह शिवडांगा ओसीपी का कोयला नहीं है, बल्कि कुछ और है. उन्होंने तुरंत ड्राइवर से गाड़ी की चाबी और कागजात लेकर उसे अपने कब्जे में ले लिया और उच्च अधिकारियों को सूचित किया. इसके बाद, अधिकारी साइडिंग पहुंचे और निंघा के शिवडांगा कोलियरी के एजेंट मैनेजर और सिक्योरिटी इंचार्ज को बुलाया गया. उनसे यह पहचानने को कहा गया कि क्या यह कोयला उनके ओसीपी का है. सभी अधिकारियों ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि यह उनके शिवडांगा ओपेन कास्ट प्रोजेक्ट का कोयला नहीं है, हमारे गाड़ी से भेजा हुआ कोयला कहीं रास्ते में बदल दिया गया है. इसके बाद, गाड़ी में लदे कोयले को जांच के लिए भेज दिया गया है. मनोज कुमार ने बताया कि जो एक घंटे गाड़ी गायब रही, उसी समय कोयले की हेराफेरी की गई है. उनके अनुसार, सातग्राम साइडिंग में जो कोयला आया है, वह “कोई भी कीमत पर नहीं है ” और यह पूरा मामला जांच का विषय बनता है. उन्होंने यह भी बताया कि शिवडांगा ओपन कास्ट प्रोजेक्ट से कोयला निकालने वाली कंपनी का नाम हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड है. शुक्रवार रात को शिवडांगा कोलियरी के अधिकारियों ने इस घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, श्रीपुर फांड़ी में गाड़ी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. अब इस मामले की आगे की जांच पुलिस करेगी. मनोज कुमार ने यह भी जोड़ा कि उनके विभाग की ओर से भी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले भी इसी तरह की घटना सातग्राम साइडिंग में देखने को मिली थी. यह घटना इसीएल के कोयला परिवहन व सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाती है, और अब देखना होगा कि पुलिस जांच के जरिये इस धोखाधड़ी के पीछे के सरगना को ढूंढ पाती है या नहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel