25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नौ पिस्तौल, छह मैगजीन व 15 गोली संग मुंगेर का लड्डू अरेस्ट

चुनाव सामने आते ही हथियारों के सौदागरों की सक्रियता बढ़ जाती है. जरूरत के आधार पर हथियारों की आपूर्ति करने के लिए वे कुछ भी करने को तैयार रहते है. ऐसे ही एक मामले का भंडाफोड़ करते हुए पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने शुक्रवार मध्यरात्रि को हथियारों का कुख्यात कारोबारी मोहम्मद फिरदौस आलम उर्फ लड्डू (40) को आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र के पलाशडीहा इलाके में जुबली मोड़ के निकट एचपी पेट्रोल पंप के नजदीक बर्नपुर पुराना सीमेंट कारखाना के पीछे से पकड़ा.

आसनसोल.

चुनाव सामने आते ही हथियारों के सौदागरों की सक्रियता बढ़ जाती है. जरूरत के आधार पर हथियारों की आपूर्ति करने के लिए वे कुछ भी करने को तैयार रहते है. ऐसे ही एक मामले का भंडाफोड़ करते हुए पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने शुक्रवार मध्यरात्रि को हथियारों का कुख्यात कारोबारी मोहम्मद फिरदौस आलम उर्फ लड्डू (40) को आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र के पलाशडीहा इलाके में जुबली मोड़ के निकट एचपी पेट्रोल पंप के नजदीक बर्नपुर पुराना सीमेंट कारखाना के पीछे से पकड़ा. उसके पास मौजूद बैग की जांच करने पर सभी हैरान हो गये. उसमें दो नौ एमए पिस्तौल और उसके दो मैगजीन, दो सात एमएम पिस्तौल और उसके चार मैगजीन, पांच सिंगल शॉट पाईपगन, चार नौ एमएम का और दस 7.65 एमएम कुल 14 जिंदा कारतूस बरामद हुआ. तुरंत उसे गिरफ्तार किया गया और आसनसोल नॉर्थ थाना में ले जाया गया. यहां प्राथमिकी दर्ज हुई और शनिवार को उसे असंस अदालत में हाजिर किया गया. जांच अधिकारी ने इनके अन्य साथियों की जानकारी व हथियारों की बरामदगी का हवाला देकर 14 दिनों की पुलिस रिमांड की अपील की. अदालत से 14 दिनों का ही रिमांड मंजूर करके आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. सूत्रों के अनुसार एसटीएफ उसे अपने साथ लेकर निकल गयी.

गौरतलब है कि पूरे राज्य में हथियारों के कारोबारियों को पकड़ने ले लिए राज्य और कोलकाता एसटीएफ दोनों ही टीमें सक्रिय है. कोलकाता में भी हथियारों के कारोबारियों को पकड़ा गया था. उनकी निशानदेही पर ही दो दिन पहले धनबाद जिला के महुदा थाना इलाके में मिनी गन फैक्टरी पकड़ाया था. पांच लोग गिरफ्तार हुए और भारी मात्रा है पूर्ण निर्मित और अर्ध निर्मित हथियार, हथियार बनाने का सामान और मशीन बरामद किया गया. इस घटना के दो दिन के अंदर ही राज्य एसटीएफ ने मुंगेर के लड्डू को भारी मात्रा में हथियार के साथ आसनसोल में गिरफ्तार किया. इससे पहले भी एसटीएफ ने आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र में रेड करके हथियारों के करोबारी को पकड़ा था.

कौन है लड्डू और कैसे दबोचा गया

पुलिस सूत्रों की मानें, तो लड्डू हथियारों का कुख्यात सौदागर है. मुंगेर में उसका मिनी गन फैक्टरी भी है. वह अच्छे क्वालिटी का सेमी-ऑटोमेटिक आग्नेयास्त्र बनाने में माहिर है. मुंगेर में वह अपने गांव में ही हथियार बनाने का कारखाना चलाता है. एसटीएफ को यह सूचना मिली थी कि लड्डू आसनसोल इलाके में हथियार सप्लाई करने के लिए आनेवाला है. इस सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने पूरा प्लान तैयार किया. मध्यरात्रि को लड्डू आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र के पालशडीहा इलाके में होने की पुष्टि होते ही उस इलाके की घेराबंदी की गयी और लड्डू को हथियारों के साथ पकड़ा गया. वह इन हथियारों को किसे सप्लाई करने वाला था? राज्य में कहां-कहां उसने हथियारों की सप्लाई पहले की है? किस इलाके से हथियारों की ज्यादा मांग आ रही है? आदि सारे सावलों की जानकारी लड्डू से हासिल करने का प्रयास किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel