24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कालना : डूबे वृद्ध मछुआरे का शव मिला भागीरथी से

मंगलवार को सुबह पूर्व बर्दवान जिले के कालना थाना क्षेत्र के अंबिका कालना महिषमर्दानी घाट से कुछ दूर डूबे हुए बुजुर्ग मछुआरे का शव आपदा मोचन बल (डीआरएफ) के गोताखोरों ने नदी से बरामद कर लिया.

बर्दवान/पानागढ़.

मंगलवार को सुबह पूर्व बर्दवान जिले के कालना थाना क्षेत्र के अंबिका कालना महिषमर्दानी घाट से कुछ दूर डूबे हुए बुजुर्ग मछुआरे का शव आपदा मोचन बल (डीआरएफ) के गोताखोरों ने नदी से बरामद कर लिया. सोमवार सुबह संन्यासी मांझी(60) नामक मछुआरा नदी में नाव से मछली पकड़ते समय बीमार होने से नदी में जा गिरा और डूब कर लापता हो गया था.

तब से गोताखोर नदी में उसे तलाश रहे थे. मंगलवार को सुबह डीआरएफ की टीम ने बुजुर्ग मछुआरे का शव बरामद कर लिया. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के वास्ते कालना महकमा अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि सोमवार को सुबह वृद्ध मछुआरा अपने नाबालिग पोते के साथ भागीरथी नदी में मछली पकड़ने गया था. तबीयत खराब होने से बुजुर्ग ने संतुलन खोया और नाव से नदी में जा गिरा. पोते की चीख-पुकार सुन कर आसपास के अन्य मछुआरे वहां पहुंचे और तलाश में जुट गये. पर उसका पता नहीं चला. बाद में वृद्ध मछुआरे के बेटे विश्वजीत मांझी की शिकायत पर थाने में पिता के डूबने की रिपोर्ट दर्ज की गयी थी.

पुलिस डीआरएफ की टीम को लेकर भागीरथी नदी में वृद्ध को तलाश रही थी. लेकिन सोमवार को वृद्ध नहीं मिला था. पुलिस ने आगे बताया कि संन्यासी मांझी मूलत: नदिया जिले के शांतिपुर ब्लॉक अंचल के हरीपुर क्षेत्र के चांदपुर नीचूपाड़ा का रहनेवाला था. पोस्टमॉर्टम के लिए शव को पुलिस परिजनों को सौंप देगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel