आसनसोल.
सोशल मीडिया में अनजान युवक से दोस्ती और प्यार एक नाबालिग लड़की को भारी पड़ गया. नाबालिग के आशिक ने ही उससे दुष्कर्म किया और फिर बना लिया वीडियो भी. फिर तो जैसे उसकी लॉटरी लग गयी. सोशल मीडिया में इस वीडियो को वायरल करने का डर दिखा कर नाबालिग को ब्लैकमेल करने लगा. लड़की की मनोदशा देखने के बाद घरवालों को कुछ शक हुआ. पूछताछ में नाबालिग लड़की ने आपबीती बतायी. पीड़िता की मां ने अपनी बेटी की एक नाबालिग सहेली और मुख्य आरोपी फतेहपुर माइन्स रेस्क्यू क्वार्टर इलाके का निवासी के खिलाफ आसनसोल महिला थाने में शिकायत की, जिसके आधार पर केस नंबर 61/25 में बीएनएस की धारा 64(1)/351(2)/61(2) तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 4/6/17 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) ध्रुब दास ने बताया कि पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर किसी अंजान के साथ दोस्ती करके उसे अपना जीवन साथी बनाने का सपना देखना अधिकांशों के साथ धोखा साबित हुआ है. विशेष कर नाबालिग लड़कियों के लिए यह एकदम घातक रहा है. ऐसा ही एक मामला आसनसोल महिला थाने में दर्ज हुआ है. जिसमें एक नाबालिग लड़की की मां ने अपनी शिकायत में कहा कि उनकी बेटी के साथ एक युवक की सोशल मीडिया के जरिये दोस्ती हुई और यह दोस्ती प्यार में बदल गयी. उनकी बेटी और उसकी एक सहेली को लेकर वह युवक विभिन्न मॉल और रेस्तरां में जाया करता था. 13 अप्रैल को 2025 को युवक ने उनकी बेटी को एक होटल में ले गया, जहां उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया. जिसका उसने अपने मोबाइल फोन से वीडियो भी बना लिया. इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर लगातार ब्लैकमेलिंग करने लगा.सही समय पर घरवालों को बता कर लड़की बुरे अंजाम से बची
आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्चे को नशा खिलाकर बेहोश करके उसके साथ यौन उत्पीड़न किया गया और उसका वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर लगातार ब्लैकमेलिंग किया जा रहा था. आखिरकार उसने ब्लैकमेलिंग से बचने के लिए खुदकुशी कर ली. इसकी जानकारी उसके मरने के बाद उसके मोबाइल फोन में ब्लैकमेलिंग की बातचीत की रिकॉर्डिंग से हुई थी. यह नाबालिग लड़की थोड़ी भाग्यशाली रही. उसकी मां ने उसे सही समय पर बचा लिया अन्यथा यह लड़की भी ब्लैकमेलिंग और समाज की लोकलाज से बचने के लिए कुछ भी निर्णय ले सकती थी. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गलत हरकत से बचे और यदि किसी कारण उसमें फंस गये हैं तो तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है