26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जामुड़िया के कुनस्तोड़िया औद्योगिक क्षेत्र में सड़क नाला और कलवर्ट निर्माण का हुआ शिलान्यास

आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (अड्डा) की ओर से जामुड़िया विधानसभा अंतर्गत कुनस्तोड़िया औद्योगिक क्षेत्र में नयी सड़क, निकासी नाला और कलवर्ट निर्माण की बहुप्रतीक्षित परियोजना का शिलान्यास किया गया.

जामुड़िया.

आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (अड्डा) की ओर से जामुड़िया विधानसभा अंतर्गत कुनस्तोड़िया औद्योगिक क्षेत्र में नयी सड़क, निकासी नाला और कलवर्ट निर्माण की बहुप्रतीक्षित परियोजना का शिलान्यास किया गया. इस परियोजना पर कुल 4 करोड़ 90 लाख 15 हजार 804 रुपये की लागत आयेगी. यह परियोजना क्षेत्र में यातायात को सुगम बनाने और जल निकासी की पुरानी समस्या से निजात दिलाने में सहायक होगी, जिससे स्थानीय उद्योगपतियों और निवासियों में खासा उत्साह है.

शिलान्यास समारोह में जुटे जनप्रतिनिधि व उद्योग जगत के लोग

शिलान्यास समारोह की शुरुआत अड्डा के चेयरमैन कवि दत्ता, जामुड़िया विधायक हरे राम सिंह और रानीगंज विधायक तापस बनर्जी द्वारा नारियल फोड़कर और फीता काटकर की गयी. कार्यक्रम में तपसी ग्राम पंचायत की प्रधान वीणापानी बाउरी, जिला परिषद के कर्माध्यक्ष जगन्नाथ सेठ, एलआरवी कारखाने के निदेशक विजय कुमार तोदी, मंगलम जनरल वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक संजय बाजोरिया, रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया, उद्योगपति पवन केजरीवाल, शंभू अग्रवाल, संतोष टांटिया, श्रवण कनोडिया और शरद कनोडिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए, एलआरवी प्लांट परिसर में अतिथियों द्वारा मजदूरों को छाते भी वितरित किये गये.

विकास के प्रति संकल्पबद्ध प्रशासन और जनप्रतिनिधि

इस अवसर पर विधायक हरे राम सिंह ने कहा कि राज्य सरकार श्रमिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और उद्योगों से भी अपील की कि वे स्थानीय युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार दें. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सरकार, उद्योग और जनता के बीच समन्वय जरूरी है. अड्डा के चेयरमैन कवि दत्ता ने कहा कि परियोजना को समय सीमा से पहले पूरा करने का प्रयास किया जायेगा और कार्य की नियमित निगरानी की जायेगी. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में चल रहे विकास कार्यों को गति देने की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि इस परियोजना से औद्योगिक क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा मिलेगा.

रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने कहा कि यह परियोजना केवल सड़क निर्माण नहीं, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास की नींव है. उद्योगपति संजय बाजोरिया ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे औद्योगिक ढांचे को मजबूती मिलेगी और स्थानीय निवासियों के जीवनस्तर में सुधार आयेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel