दुर्गापुर.
आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) के ट्रैफिक विभाग की ओर से एक से सात जुलाई तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके मद्देनजर बुधवार को शहर के गांधी मोड़ ओवरब्रिज के पास दुर्गापुर ट्राफिक गार्ड की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. कार्यक्रम के पहले इलाके में ट्रैफिक नियमों को लेकर स्कूली विद्यार्थियों व शिक्षकों के साथ जागरूकता रैली निकाली गयी. कार्यक्रम के तहत समाज के विभिन्न वर्गों से आये लोगों को विभाग की ओर से सम्मानित किया गया. मौके पर विशेष अतिथि के तौर पर एसीपी-ट्रैफिक(03) राजकुमार मालाकार, संजीव तिवारी, बुदबुद ट्रैफिक-ओसी चिरंजीव गुहा रॉय, आइसी फरीदपुर मदन मोहन मंडल, ट्रैफिक-ओसी मोचीपाड़ा सतीनाथ शील, ट्रैफिक ओसी कांकसा अनूप कुमार हाटी, दुर्गापुर सब टीजी ओसी शेख अमीनुल सहित कई सिविक वॉलंटियर्स मौजूद थे. एसीपी मालाकार ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत ट्रैफिक नियमों के पालन पर जोर देते हुए कहा कि हर व्यक्ति का जीवन उनके परिवार के लिए अनमोल है. दुर्घटना कब व कहां हो जाय, किसी को नहीं पता.इसलिए हर वाहन चालक को ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए. ऐसा करने से हादसे घटते हैं. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि बाइक चलाते समय हेलमेट जरूर लगायें और चौपहिया गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य पहनें. सड़क पार करते समय सिग्नल को देख कर ही पार करें, सड़क पार करते वक्त मोबाइल फोन को बंद कर सड़क पार करें. सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा के बारे में लोगों खास कर युवाओं को जागरूक करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है