आसनसोल/रूपनारायणपुर.
जामताड़ा (झारखंड) जिला के कुंडहित थाना क्षेत्र अंतर्गत नागोरी गांव की निवासी एक नाबालिग बच्ची के अपहरण की प्राथमिकी सालानपुर थाना में दर्ज हुई. अपहृत बच्ची के पिता ने कुंडहित थाना क्षेत्र के बेलडांगा गांव के निवासी फुचन खान और लक्खीकांत खान को नामजद आरोपी बना कर शिकायत की. नाबालिग बच्ची अपने मामा की शादी में सालानपुर थाना क्षेत्र के सामडी गांव में आयी थी, यहीं से बच्ची गायब हुई. शिकायत के आधार पर उक्त दो लोगों को नामजद आरोपी बनाकर सालानपुर थाना केस नंबर 80/25 में 137(2)/351(2)/3(5) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई.क्या है पूरा मामला
अपहृत हुई नाबालिग बच्ची के पिता ने अपनी शिकायत में कहा कि उनकी बेटी 13 मई 2025 को सालानपुर थाना क्षेत्र के सामडी गांव में अपनेमामा के शादी में आयी थी. 16 मई को उन्हें जानकारी मिली कि उनकी बेटी का अपहरण उक्त दो लोगों ने बुरी नियत से किया है. जब उन्होंने लक्खीकांत से अपनी बेटी के बारे में पूछा, तो उसने गंदी भाषा में धमकी दी. इस आरोप के आधार पर सालानपुर थाने में मामला दर्ज हुआ.
एडीपीसी में दो माह में 31 नाबालिगों के अपहरण की दर्ज हुई है प्राथमिकी
आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जनवरी और फरवरी माह में अपहरण की कुल 36 प्राथमिकी दर्ज हुई है. जिसमें से 31 नाबालिग लड़कियों के अपहरण का है. इन दो माह में कुल्टी थाना में छह, आसनसोल साउथ थाना में तीन, रानीगंज थाना में चार, सालानपुर में दो, अंडाल में तीन, आसनसोल नॉर्थ में सात, फरीदपुर में दो, बाराबनी में एक और पांडवेश्वर थाना में एक अपहरण की प्राथमिकी दर्ज हुई है. अपहरण का यह सिलसिला जारी है. कमने के बजाय यह और बढ़ रहा है. पुलिस के अनुसार इनमें से अधिकतर मामले माता-पिता की डांट या परिवार के अन्य सदस्यों से झगड़ा होने बच्चियां घर छोड़ कर निकल गयी हैं. अनेकों मामलों में उन्हें बरामद भी किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है