22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवती की हत्या कर प्रेमी ने कर ली आत्महत्या

एकतरफा प्रेम में पड़े युवक ने अपनी प्रेमिका की शादी कहीं और तय हो जाने के बाद गुस्से में आकर उसकी चाकू से गोदकर नृशंस हत्या कर दी.

शादी तय होने पर प्रेमी ने घर में घुस की चाकू से हत्या, फिर ईंट भट्ठे पर लगायी फांसी

बीरभूम. जिले के तारापीठ थाना क्षेत्र के बातीनार गांव में गुरुवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी. एकतरफा प्रेम में पड़े युवक ने अपनी प्रेमिका की शादी कहीं और तय हो जाने के बाद गुस्से में आकर उसकी चाकू से गोदकर नृशंस हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी युवक ने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

पुलिस के अनुसार, मृतक युवती की पहचान सुष्मिता बायन (25) के रूप में हुई है, जबकि युवक का नाम विक्रम माल (26) बताया गया है. विक्रम बुधी ग्राम का निवासी था. पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है.

बचपन से कर रहा था पीछा, लड़की करती थी अनदेखी : मृतका की मां पूर्णिमा बायन ने बताया कि स्कूल के समय से ही विक्रम उनकी बेटी के पीछे पड़ा हुआ था और जबरन प्यार का दावा करता था. उनकी बेटी हमेशा उससे दूरी बनाकर रखती थी. लेकिन विक्रम उसे धमकी देता था और ब्लैकमेल करता था. कुछ समय पहले उन्होंने अपनी बेटी की शादी कहीं और तय कर दी थी.

मां के अनुसार, किसी तरह इस बात की जानकारी विक्रम को मिल गयी. इसके बाद गुरुवार की रात वह सुष्मिता के घर पहुंचा और चाकू से हमला कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद विक्रम ने साहापुर स्थित एक ईंट भट्टा पर जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

इलाके में तनाव पुलिस जांच में जुटी

घटना की खबर फैलते ही इलाके में तनाव और आक्रोश फैल गया. ग्रामीणों ने इस नृशंस वारदात पर गहरी नाराजगी जतायी है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी के पास चाकू कहां से आया और उसने आत्महत्या के लिये ईंट भट्टा को क्यों चुना. घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है और युवती के परिवार में मातम पसरा हुआ है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel