22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पानागढ़ स्टेशन जाने वाली मुख्य सड़क जर्जर

रेलवे कॉलोनी और आई डब्ल्यू विभाग के सामने की सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे, बारिश में बन जाती है तालाब

यात्रियों और कॉलोनीवासियों में नाराजगी

पानागढ़. आसनसोल रेल मंडल के अंतर्गत अमृत भारत रेलवे स्टेशन की सूची में शामिल पानागढ़ रेलवे स्टेशन जाने वाली मुख्य सड़क की जर्जर हालत से यात्रियों और स्थानीय रेल कॉलोनीवासियों में भारी नाराजगी देखी जा रही है. यह सड़क रेलवे कॉलोनी से होकर आई डब्ल्यू विभाग और आरपीएफ बैरक के सामने से गुजरती है. रेल यात्री जितेंद्र कुमार कोइरी का कहना है कि यह मुख्य सड़क अब सड़क न रहकर एक तालाब का रूप ले चुकी है. बरसात के मौसम में असंख्य गड्ढों में पानी भर जाने से राह चलना मुश्किल हो गया है. इस रास्ते से रोजाना आने-जाने वाले यात्रियों, आम नागरिकों और रेलवे कॉलोनी के निवासियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.

हेवी वाहनों से बिगड़ी हालत, कोई रोकटोक नहीं

स्थानीय रेलकर्मियों के मुताबिक, सड़क की यह हालत मुख्य रूप से उन सैकड़ों हैवी वाहनों के कारण हुई है, जो रोजाना बालू लेकर इसी रास्ते से गुजरते हैं. एक रेलवे कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बरसात शुरू होने से पहले ही सड़क की स्थिति बेहद खराब हो चुकी थी. बावजूद इसके इन वाहनों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं लगायी गयी. आइडब्ल्यू विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत की गयी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पानागढ़ रेलवे स्टेशन को भले ही ‘अमृत भारत’ स्टेशन घोषित किया गया हो, लेकिन स्टेशन तक आने वाली सड़क की यह हालत उस दावे पर सवाल खड़े करती है.

उनका यह भी कहना है कि यदि आसनसोल डीआरएम खुद कभी औचक निरीक्षण पर आयें, तो उन्हें यह अहसास होगा कि इस सड़क से जितने वाहन गुजरते हैं, उतने तो शायद पानागढ़ शहर के बीचोंबीच स्थित जीटी रोड से भी नहीं चलते. कॉलोनी की यह सड़क इतनी हेवी ट्रैफिक के लायक नहीं है, फिर भी भारी वाहनों की आवाजाही लगातार जारी है.

स्थानीय लोगों ने निराशा जताते हुए कहा कि अब यह सड़क पूरी तरह भगवान भरोसे है. यात्रियों और आम लोगों की परेशानियों से मानो किसी को कोई फर्क ही नहीं पड़ता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel