रानीगंज.
रानीगंज के नेताजी मोड़ स्थित एक पान गुमटी में हजारों की चोरी हो गयी. गुमटी के मालिक कन्हैयालाल सिंह ने पुलिस को बताया कि दुकान से करीब 19 हजार रुपये का माल और नगद पर हाथ साफ कर दिया गया है. घटना का बुधवार को सुबह पता चला, जब उनका बेटा दुकान खोलने आया. कन्हैयालाल के अनुसार, “आज सुबह बेटा दुकान खोलने आया, तो देखा कि ताला टूटा हुआ है. तभी उसे समझ आ गया कि दुकान में चोरी हो गयी है.” यह भी बताया कि चोरों ने उनकी दुकान से लगभग 10 हजार रुपये के सिगरेट, पांच हजार रुपये के अन्य सामान और करीब चार हजार नगद उड़ा लिये हैं. घटना की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है