24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीरभूम में तृणमूल के दो गुटों में हिंसक झड़प, 10 लोग घायल, 18 हिरासत में

जिले के इलम बाजार थाना अंतर्गत नमो देलरा ग्राम में बुधवार सुबह ग्राम दखल को लेकर तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प और मारपीट हो गयी. इस संघर्ष में लाठी, डंडा और रॉड का इस्तेमाल हुआ, जिससे पूरा गांव थर्रा उठा.

बीरभूम.

जिले के इलम बाजार थाना अंतर्गत नमो देलरा ग्राम में बुधवार सुबह ग्राम दखल को लेकर तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प और मारपीट हो गयी. इस संघर्ष में लाठी, डंडा और रॉड का इस्तेमाल हुआ, जिससे पूरा गांव थर्रा उठा. हिंसा के दौरान कई घरों में तोड़फोड़ की गयी और धान की गोले में आगजनी की घटना भी हुई. दोनों पक्षों के करीब दस लोग घायल हुए हैं, जिन्हें पहले इलम बाजार ब्लॉक अस्पताल और फिर बोलपुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया.

गांव में तनाव, पुलिस तैनात

घटना के बाद गांव में तनाव और उत्तेजना फैल गयी. सूचना पाकर पुलिस गांव पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश में जुट गयी. अब तक दोनों गुटों के करीब 18 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

पुराना विवाद बना कारण

ग्रामीणों ने बताया कि यह हिंसा सेंटू गुट और अब्बासुदीन गुट के बीच हुई. दोनों पक्षों में पहले से विवाद चला आ रहा था, जो बुधवार को हिंसा में बदल गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और गांव में शांति बनाये रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel