सड़क से बसों को नहीं गुजारना चाहते मालिक पांडवेश्वर. पांडवेश्वर क्षेत्र के मधाईपुर से गौरबाजार होते हुए शिबपुर तक सड़क की स्थिति खराब होने के बाद यहां से बस सेवा कभी भी ठप हो सकती है. स्थानीय लोगों में इस सडक की पीड़ा के कारण गुस्सा बढ़ता जा रहा है, पंचायत समिति अध्यक्ष ने शीघ्र सड़क मरम्मत का आश्वासन दिया, पश्चिम बर्दवान जिले के पांडवेश्वर से बीरभूम के शिवपुर तक जाने के लिए दुर्गापुर फरीदपुर प्रखंड के गौरबाजार से होकर जाना पड़ता है, यात्री सेवाओं के लिए कई बड़ी और कई मिनी बसें इस सड़क पर चलती हैं, आसनसोल से गौरबाजार तक बसें चलती हैं गौरबाजार से बेनाचट्टी के लिए भी बसें चलती हैं, ये बसें माधाईगंज मोड से लावदोहा सरपी मोड तक जाती हैं, गौरबाजार से मधाईगंज मोड तक तथा विपरीत दिशा में गौरबाजार बस स्टैंड से मधाईपुर कोलियरी तक सड़क का हिस्सा लंबे समय से खराब स्थिति में है, जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं परिणामस्वरूप, खराब सड़कों पर परिवहन कठिन हो गया है आरोप है कि खराब सड़कों के कारण वाहनों के पुर्जे भी क्षतिग्रस्त हो रहे हैं, इस कारण से इस मार्ग पर अधिकांश बड़ी एवं मिनी बसों का परिचालन लंबे समय से निलंबित है, मिनी बस चालक अयान बनर्जी ने कहा कि यह सड़क बसों के लिए सही नही है, फिर भी मैं अभी भी यात्रियों के बारे में सोचते हुए बस चलाता हूं, हालाँकि, उन्होंने कहा कि यह अनिश्चित है कि वह इसे कब तक चला पाएंगे स्थानीय लोगों में भी सड़क को लेकर काफी चिंता है, उनका आरोप है कि हाल के दिनों में गौरबाजार स्थित अजय नदी से बालू निकासी का चलन बढ़ गया है यहां से बालू की आपूर्ति 16 पहियों वाले डम्परों के माध्यम से अन्यत्र की जाती है,उनका कहना है कि सड़क की हालत इतनी खराब इसलिए है क्योंकि सड़क पर बालू से लदे भारी वाहन बड़ी संख्या में चलते हैं, इस मामले में दुर्गापुर फरीदपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष कल्याण सौमंडल से संपर्क किया गया, उन्होंने बताया कि गौरबाजार से मधाईपुर तक की सड़क एसआरडीए पश्चिमी क्षेत्रीय विकास बोर्ड के अधीन है और गौरबाजार से मधाईगंज मोड़ तक की सड़क पीडब्ल्यूडी के अधीन है सड़क के नवीनीकरण के लिए इससे पहले चार बार निविदाएं आयोजित की गई थीं, लेकिन किसी भी कंपनी द्वारा निविदा प्रक्रिया में भाग नहीं लेने पर उन्हें रद्द कर दिया गया था हाल ही में एक नया टेंडर जारी किया गया,सड़क की मरम्मत की जिम्मेदारी दो अलग-अलग संगठनों को सौंपी गई है,कल्याण बाबू ने कहा कि सड़क नवीनीकरण का काम जल्द ही शुरू हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है