पानागढ़.
पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा के शिवपुर नवग्राम और बीरभूम जिले के जयदेव केंदुली के बीच बह रही अजय नदी का जलस्तर बढ़ने से गुरुवार सुबह नदी पर बना अस्थाई सेतु बह गया. इसके चलते दो जिलों के सैकड़ों लोगों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है. अस्थाई रास्ता टूटकर बह जाने के बाद पुलिस ने जयदेव घाट के पास बांस का बैरिकेड लगाकर रास्ता बंद कर दिया. तेज जल प्रवाह के कारण यह सेतु नदी में समा गया. हालांकि कुछ लोगों ने जान जोखिम में डालकर नदी पार करने की कोशिश की, जिसके बाद दोनों जिलों की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. बावजूद इसके कुछ लोग अब भी साइकिल या पैदल नदी पार करने की कोशिश करते देखे जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार झारखंड और बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण झारखंड से छोड़े जा रहे अतिरिक्त जल से अजय नदी का जलस्तर बढ़ गया है. इसी कारण अस्थाई सेतु बह गया, जिससे अब वाहनों की आवाजाही भी ठप हो गयी है.अब स्थानीय ग्रामीणों को करीब 20 किलोमीटर का अतिरिक्त रास्ता तय कर पानागढ़ और दुर्गापुर आना-जाना करना पड़ रहा है. इधर, स्थायी पुल का निर्माण कार्य अब भी अधूरा है, जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ गयी है. दोनों जिलों के निवासी इस स्थायी पुल को अविलंब शुरू करने की मांग लंबे समय से कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है