रानीगंज.
रानीगंज थाना क्षेत्र के पंजाबी मोड़, जीटी रोड स्थित प्रदीप हीरो मोटरसाइकिल शोरूम में बीती रात अज्ञात अपराधियों ने चोरी की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया. चोरों ने शोरूम के मुख्य प्रवेश द्वार को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और मोटर पार्ट्स सहित अन्य कीमती सामान लूट ले गये. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है.शटर तोड़कर दाखिल हुए चोर, नकद और कीमती सामान लूट ले गये
शोरूम के मालिक के बेटे शुभम साव ने बताया कि बीती रात लगभग 1:30 बजे कुछ अज्ञात अपराधी शोरूम पहुंचे. उन्होंने नवनिर्मित मुख्य द्वार का शटर तोड़ दिया और लगभग 50 मिनट तक अंदर रहे. इस दौरान उन्होंने काउंटर से 10,000 नकद और एक लॉकर में रखे सामान पर हाथ साफ कर दिया. शुभम के अनुसार चोरी गये सामान की कुल कीमत लाखों रुपये में हो सकती है.
सीसीटीवी कैमरे भी तोड़े, फिर भी कुछ फुटेज में कैद हुई गतिविधियां
अपराधियों ने शोरूम में लगे दो सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया ताकि उनकी पहचान न हो सके. हालांकि, कुछ अन्य कैमरों में उनकी गतिविधियां कैद हो गयीं हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि पूरी वारदात योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दी गयी.
इसी इलाके में दो दिन पहले भी हुई थी बड़ी चोरी
इस वारदात से दो दिन पहले ही इसी इलाके के गणेश अपार्टमेंट में तीन फ्लैटों का ताला तोड़कर लाखों रुपये की चोरी की गयी थी. लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से स्थानीय लोग डरे हुए हैं और खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
स्थानीय लोगों ने गश्ती पर उठाये सवाल, सुरक्षा बढ़ाने की मांग
घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है. हालांकि, स्थानीय लोगों ने रात के समय गश्ती को कमजोर बताते हुए पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने मांग की है कि रात्रि गश्ती को और अधिक प्रभावी बनाया जाये ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.
इस ताज़ा घटना ने रानीगंज की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा प्रश्न खड़ा कर दिया है. लोग प्रशासन से ठोस और सक्रिय कदम उठाने की मांग कर रहे हैं ताकि शहर सुरक्षित महसूस कर सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है