संदिग्ध अवस्था में मिली महिला बांकुड़ा. आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा ने घर से भागी एक महिला को सुरक्षित बचाकर शहर के शांति नीड़ सेंटर भेजा है. जानकारी के अनुसार, आरपीएफ आउटपोस्ट सोनामुखी के कांस्टेबल उत्तम शिट ने सोनामुखी रेलवे स्टेशन की नियमित जांच के दौरान प्रतीक्षालय में एक महिला को संदिग्ध अवस्था में बैठे देखा. बातचीत में महिला ने अपना नाम और पता बताया, जो जिले के छतना थाना क्षेत्र की निवासी है. उसने बताया कि वह अपने परिवार के साथ झगड़ा करने के बाद बिना किसी को सूचना दिये घर से चली आयी है. इसके बाद वह बांकुड़ा की ओर जाने वाली ट्रेन संख्या 68109 (सोना-बीक्यूए) मेमू में सवार हो गयी. किसी भी प्रकार की घटना से बचने के लिए आरपीएफ ने तुरंत आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा के ड्यूटी अधिकारी और कर्मचारियों को मामले की जानकारी दी. ऑपरेशन डिग्निटी के तहत त्वरित कार्रवाई : ट्रेन के बांकुड़ा स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 03 पर पहुंचने पर आरपीएफ के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और महिला से पूछताछ कर उसे सुरक्षित बचा लिया. नियमानुसार उचित देखभाल और सुरक्षा के साथ ऑपरेशन डिग्निटी के तहत महिला को बचाया गया और मोबाइल फोन के जरिये उसके परिवार वालों को सूचना दी गयी, लेकिन उन्होंने इस मामले में शामिल होने से इनकार कर दिया. कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद महिला को आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा लाया गया और उचित देखभाल में रखा गया. इसके बाद वन स्टेप सेंटर बांकुड़ा और शांति नीड़ सेंटर को सूचना दी गयी. वन स्टेप सेंटर की सलाह पर महिला की चिकित्सकीय जांच कराकर उसे उचित पावती के साथ शांति नीड़ सेंटर बांकुड़ा को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है