दोनों मकान मालिक शहर से बाहर मौके का फायदा उठा ले गये चोर
पानागढ़. पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना अंतर्गत कालिगंज क्रिश्चियन पल्ली इलाके में रविवार सुबह एक बंद आवासन में चोरी की घटना सामने आयी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर दो चोरों को चोरी करते देखा गया है.स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त आवासन में दो फ्लैट हैं. एक फ्लैट विप्लव अंकुरी का है जबकि दूसरा प्रदीप बनर्जी का. दोनों ही पेशेगत कारणों से मुंबई और अन्य राज्यों में रहते हैं. रविवार सुबह विप्लव के भाई प्रभास अंकुरी जब फ्लैट पर पहुंचे तो देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है. भीतर जाने पर पाया गया कि आलमारी का लॉक भी टूटा हुआ है और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है.
सीसीटीवी फुटेज में दो चोरों की तस्वीर कैद
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घर से क्या-क्या सामान चोरी हुआ है. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है. वीडियो में दो चोर घटना को अंजाम देते नजर आ रहे हैं. पुलिस उनकी पहचान करने की कोशिश कर रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है, जिससे लोग चिंतित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है