लाखों के गहने व नगद पर चोरों ने साफ किया हाथ घटना के समय दोनों घरों की मालकिन गयी थीं बच्चे के एडमिशन के लिए स्कूल आसनसोल. सोमवार को दिनदहाड़े आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र के सुकांत मैदान के पास एक अपार्टमेंट के दो फ्लैट में चोरी की घटना से इलाके में दहशत फैल गयी. घटना के बारे में अनीता सिंह नामक एक महिला ने बताया कि वह अपने बच्चों के स्कूल में एडमिशन के लिए सुबह 10 बजे के लगभग घर से निकली थी और 12.15 बजे तक वह घर वापस आ गयी थी. जब वह अपने बच्चों के साथ घर वापस पहुंची और अपने घर का दरवाजा खोलने गयी तो देखा कि ताला नहीं है. दरवाजे के सामने जो सीसीटीवी कैमरा लगा था. उसका तार भी खोल दिया गया था. तब उनको आभास हुआ कि उनके घर में चोरी हुयी है. उन्होंने बताया कि कम से कम तीन से चार लाख रुपये के गहनों की चोरी हुयी है. उन्होंने बताया कि उनके बगल वाले फ्लैट में भी चोरी हुयी है. वह भी अपने बच्चों के एडमिशन के लिए स्कूल गयी थी. मीना सिंह ने कहा कि वह भी अपने बच्चों के एडमिशन के लिए सुबह स्कूल गयी थी. जब वापस आई तो देखा कि उनके घर में चोरी हो गयी है. उनके घर से भी चोरों ने गहने और 70 हजार रूपये नकद पर हाथ साफ कर दिया है. उनके अपार्टमेंट में दिनभर कोई सुरक्षा कर्मी नहीं रहता है. शाम 6 बजे से सुरक्षा कर्मी की ड्यूटी लगती है. दिनदहाड़े चोरी की घटना से सभी बेहद दहशत में है. घटना की सूचना पाकर आसनसोल दक्षिण थाना के पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है